दुनिया

लंदन में क्यों हो रहा एंटी इमिग्रेशन प्रोटेस्ट? सड़कों पर उतरे 1 लाख से ज्यादा लोग, जानिए क्या-क्या हुआ

पुलिस के अनुसार, "यूनाइट द किंगडम" मार्च के नाम से प्रसिद्ध इस कार्यक्रम में लगभग 1,10,000 लोग शामिल हुए। वहीं, रॉबिन्सन की रैली के विरोध में एक और रैली "स्टैंड अप टू रेसिज्म" हुई जिसमें लगभग 5,000 लोग शामिल हुए। मेट्रोपॉलिटन पुलिस को दिन भर में कई बार झड़पों को रोकने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।

FollowGoogleNewsIcon

Anti-Immigration Protest in London: मध्य लंदन में शनिवार को ब्रिटेन के इतिहास के सबसे बड़े दक्षिणपंथी प्रदर्शनों में से एक प्रदर्शन हुआ, जिसमें 100,000 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने इमिग्रेशन-विरोधी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन के बैनर तले मार्च निकाला। पुलिस ने यह भी बताया कि प्रदर्शनों के दौरान कई पुलिस अधिकारियों पर हमला किया गया। पुलिस के अनुसार, "यूनाइट द किंगडम" मार्च के नाम से प्रसिद्ध इस कार्यक्रम में लगभग 1,10,000 लोग शामिल हुए। वहीं, रॉबिन्सन की रैली के विरोध में एक और रैली "स्टैंड अप टू रेसिज्म" हुई जिसमें लगभग 5,000 लोग शामिल हुए। मेट्रोपॉलिटन पुलिस को दिन भर में कई बार झड़पों को रोकने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।

लंदन में विरोध प्रदर्शन (फोटो- AP)

प्रदर्शन के दौरान कई अधिकारियों पर हमला

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनों के दौरान कई अधिकारियों पर हमला किया गया। जवाब में अतिरिक्त बल तैनात किया गया, जिसमें सुरक्षा उपकरण पहने अधिकारी और घुड़सवार टुकड़ियां शामिल थीं ताकि व्यवस्था बहाल करने में मदद मिल सके। यह मार्च ब्रिटेन में प्रवासियों के होटलों के बाहर हुए विरोध प्रदर्शनों के साथ, बेहद तनावपूर्ण गर्मियों के समापन का भी प्रतीक था। प्रदर्शनकारियों ने संघ का झंडा और लाल-सफेद सेंट जॉर्ज क्रॉस, दोनों लहराए, और कुछ ने अमेरिकी और इजराइली झंडे भी लहराए।

प्रदर्शनकारियों ने प्रवासियों के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

कई प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी "अमेरिका को फिर से महान बनाओ" वाली टोपियां पहनी थीं। इस दौरान प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की आलोचना करते नारे लगाए गए और "उन्हें घर भेजो" जैसे संदेशों वाली तख्तियां भी दिखाई दीं। कुछ लोग अपने बच्चों को भी इस कार्यक्रम में लेकर आए थे। रैली में एक समर्थक सैंड्रा मिशेल ने उपस्थित अनेक लोगों की भावना व्यक्त की: "हम अपना देश वापस चाहते हैं, हम अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दोबारा पटरी पर लाना चाहते हैं। उन्हें इस देश में अवैध प्रवासन को रोकना होगा। हमें टॉमी पर विश्वास है।

End Of Feed