दुनिया

Nepal New PM: सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, इस वक्त लेंगी शपथ

Nepal New PM: पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को सरकार का प्रमुख बनाने पर एक समझौता हो गया है। इसके मुताबिक सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री होंगी।

FollowGoogleNewsIcon

पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की (Ex CJI Sushila Karki) को सरकार का प्रमुख बनाने पर इस शाम एक समझौता हो गया है, इसके मुताबिक सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री होंगी। शीशमहल (शीतल निवास) से जुड़े सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, जो अब तक यह अड़े हुए थे कि प्रतिनिधि सभा का विघटन केवल तभी होगा जब कार्की को सरकार की बागडोर सौंपी जाएगी, अब पीछे हट गए हैं।

सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री (फाइल फोटो: canva)

आंदोलन में शामिल कुछ युवाओं ने तुरंत Agitators कहकर धमकी दी कि वे शीतल निवास को घेर लेंगे। इस दबाव के बाद पौडेल ने प्रमुख दलों के शीर्ष नेताओं से कहा कि वे प्रतिनिधि सभा को भंग करने का निर्णय लेने जा रहे हैं और तुरंत सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाने की तैयारी करें।

सूत्रों का कहना है कि वर्तमान में शीतल निवास में प्रतिनिधि सभा को भंग करने का निर्णय और पूर्व मुख्य न्यायाधीश कार्की को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का पत्र तैयार किया गया है।

End Of Feed