भारत पर टैरिफ लगाने के फैसले का बचाव करने में जुटे ट्रंप, फिर रूसी तेल खरीदी वाला रोया रोना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो साभार: AP)
Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ का बचाव किया है। साथ ही उन्होंने भारत को अपना सबसे बड़ा ग्राहक भी बताया और एक बार फिर से रूसी तेल खरीदी वाला रोना रोया। दरअसल, ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल आयात को लेकर दंडात्मक 50 फीसदी टैरिफ लगाया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम तक पहुंच गया। हालांकि, अब ट्रंप के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं और भारत से रिश्ते सुधारने की कोशिशें कर रहे हैं।
ट्रंप ने क्या कुछ कहा?
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत उनका सबसे बड़ा ग्राहक था। मैंने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया, क्योंकि वे रूस से तेल खरीद रहे हैं, यह कोई आसान बात नहीं है। यह एक बड़ी बात है और उससे भारत के साथ दरार पैदा होती है।
यह भी पढ़ें: 'गलत और भ्रामक हैं पीटर नवारो के बयान'; विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी व्यापार सलाहकार को दिया करारा जवाब
ट्रंप के बदले सुर
इससे पहले, ट्रंप ने एक बार फिर पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया था। उन्होंने मंगलवार को ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में जो बाधाएं हैं, उन्हें दूर करने के लिए बातचीत जारी है। ट्रंप ने कहा था कि मैं आने वाले हफ्तों में अपने सबसे अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे भरोसा है कि हमारे दोनों देशों के बीच वार्ता ठीक तरह से पूरी हो जाएगी, कोई मुश्किल नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें: 'मोदी के साथ ट्रंप का रिश्ता अब हो गया खत्म', पूर्व अमेरिकी NSA बोल्टन ने किया बड़ा दावा
PM मोदी ने दिया था सटीक जवाब
ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी का जवाब भी सामने आया था। उन्होंने बुधवार को कहा था कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा था कि इसे अंतिम रूप देने के लिए हमारी टीम चर्चाएं कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने को लेकर मिलकर काम करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

9/11 की 'डस्ट लेडी': एक तस्वीर ने बदल दी जिंदगी, 10 साल तक डर के साये में जीने को हुईं मजबूर

Nepal Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने कुलमन घीसिंग को नया PM बनाने का किया समर्थन, बुलेन शाह सुशीला कार्की दौड़ में नहीं!

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में 19 आतंकवादियों का खात्मा; भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

9/11 हमला: वो दिन जब आतंकी हमले से दहल गया था अमेरिका, ताश के पत्तों की तरह ढह गया था ट्विन टावर

अमेरिका में 9/11 हमले के 24 साल: 500 घंटे का अनदेखा VIDEO होगा जारी !
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited