दुनिया

अमेरिकी राष्ट्रपति कई दिनों तक सार्वजनिक कार्यक्रमों से रहे दूर, अब डोनाल्ड ट्रंप ने खुद ही हेल्थ पर दिया अपडेट

US President Donald Trump: आपको वीकेंड में कैसे पता चला कि आप मर चुके हैं? क्या आपने देखा? नहीं, 79 वर्षीय ट्रंप ने सपाट लहजे में जवाब दिया। स्पेस कमांड मुख्यालय की घोषणा के लिए उनके आस-पास इकट्ठा हुए सीनेटरों और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपना रुख बदला और मुस्कुरा दिए। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि लोग सोच रहे थे कि क्या वे मर चुके हैं।
donald trump

ट्रम्प ने स्वास्थ्य संबंधी अफवाहों पर टिप्पणी की (फोटो पीटीआई)

US President Donald Trump: कभी-कभी ऐसा लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात किए बिना मुश्किल से एक घंटा ही बीत सकता है। इसलिए जब वह एक दिन, फिर दो दिन, फिर तीन दिन तक दिखाई नहीं दिए, तो उनके स्वास्थ्य को लेकर ऑनलाइन अटकलें लगने लगीं। सप्ताहांत में राष्ट्रपति के गोल्फ कोर्स जाने की कुछ झलकियां भी राजनीतिक विरोधियों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को शांत करने के लिए पर्याप्त नहीं थीं। मंगलवार को एक हफ्ते में अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में ट्रंप से इस बारे में सीधे तौर पर पूछा गया।

फॉक्स न्यूज के पीटर डूसी ने पूछा। आपको वीकेंड में कैसे पता चला कि आप मर चुके हैं? क्या आपने देखा? नहीं, 79 वर्षीय ट्रंप ने सपाट लहजे में जवाब दिया। स्पेस कमांड मुख्यालय की घोषणा के लिए उनके आस-पास इकट्ठा हुए सीनेटरों और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपना रुख बदला और मुस्कुरा दिए। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि लोग सोच रहे थे कि क्या वे मर चुके हैं, लेकिन उन्होंने सुना था कि उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं थीं।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी अंतरिक्ष कमान मुख्यालय अलबामा में होगा शिफ्ट, रॉकेट सिटी के नाम से होगी पहचान

ट्रंप ने इन अटकलों को बताया फर्जी खबर

मुझे पता था कि वे पूछ रहे थे, जैसे क्या वह ठीक है? वह कैसा महसूस कर रहा है? क्या गड़बड़ है? ट्रंप ने इन अटकलों को फर्जी खबर करार देते हुए कहा कि वह वीकेंड में बहुत सक्रिय थे। हाल ही में ट्रंप के दाहिने हाथ के पिछले हिस्से पर चोट के निशान देखे गए हैं। जो कभी-कभी मेकअप से ठीक से छिप नहीं पाते, और उनके टखनों के आसपास सूजन भी देखी गई है।

व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप को क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी का पता चला है, जिसका मतलब है कि पैरों की नसें रक्त को हृदय तक ठीक से नहीं पहुंचा पातीं, जिससे यह पैरों के निचले हिस्से में जमा हो जाता है। यह वृद्धों में काफी आम स्थिति है। जहां तक चोट लगने की बात है,। प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि यह बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के सेवन की वजह से है, जिसे ट्रंप दिल के दौरे और स्ट्रोक के खतरे को कम करने के लिए नियमित रूप से लेते हैं।

राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए अब तक के सबसे स्वस्थ व्यक्ति

ट्रंप ने मंगलवार को बताया कि जब वह सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दे रहे थे, तब उन्होंने कुछ साक्षात्कार दिए थे। साथ ही वह अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर भी पोस्ट कर रहे थे। उन्होंने कुछ लंबे सच लिखे, जैसा कि पोस्ट में बताया गया है और कुछ काफी मार्मिक सच। रविवार को पोस्ट की गई एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि अपने जीवन में इससे बेहतर कभी महसूस नहीं किया।

पहले भी ट्रंप अपने स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताते रहे हैं। 2015 में अपने पहले चुनाव अभियान की घोषणा के बाद उन्होंने अपने डॉक्टर का एक अतिशयोक्तिपूर्ण पत्र जारी किया जिसमें कहा गया था कि उनकी शारीरिक शक्ति और सहनशक्ति असाधारण है और वह राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए अब तक के सबसे स्वस्थ व्यक्ति होंगे। 2020 में व्हाइट हाउस ने कोविड-19 के कारण ट्रंप के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी, जैसे कि उनके रक्त में ऑक्सीजन के स्तर में चिंताजनक गिरावट। बाद में पता चला कि राष्ट्रपति व्हाइट हाउस द्वारा बताई गई जानकारी से कहीं ज्यादा बीमार थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Monu Jha author

    मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited