दुनिया

US News:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'झंडा' जलाने पर प्रतिबंध लगाने का रखा प्रस्ताव

US Flag News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी झंडा जलाने से 'ऐसे दंगे भड़क सकते हैं जो हमने पहले कभी नहीं देखे।'

FollowGoogleNewsIcon

US Flag News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें न्याय विभाग को अमेरिकी झंडा जलाने वाले लोगों की जांच करने और उन पर मुकदमा चलाने का निर्देश दिया गया है।अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने हालांकि झंडा जलाने को संविधान द्वारा संरक्षित वैध राजनीतिक अभिव्यक्ति माना है। 'ओवल ऑफिस' (राष्ट्रपति कार्यालय) में हस्ताक्षरित इस आदेश में 1989 में टेक्सास से जुड़े एक मामले में उच्चतम न्यायालय के एक फैसले को स्वीकार किया गया है, लेकिन साथ ही यह भी कहा गया है कि ऐसे मामलों में मुकदमा चलाने की गुंजाइश बनी रहती है, खासकर जब झंडा जलाने से 'कानून तोड़ने की आशंका हो' या यह 'उकसावे भरे शब्दों' के बराबर समझा जाए।

ट्रंप ने 'झंडा' जलाने पर प्रतिबंध लगाने का रखा प्रस्ताव (फाइल फोटो: istock)

अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने चार के मुकाबले पांच के बहुमत से फैसला सुनाया था कि (संविधान का) पहला संशोधन अमेरिकी झंडा जलाने को एक वैध राजनीतिक अभिव्यक्ति के रूप में संरक्षण प्रदान करता है। हालांकि राष्ट्रपति ने इस फैसले को दुखद बताया।

End Of Feed