यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाओं के लिए जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार (फोटो: canva)
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। ज़ेलेंस्की ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'प्रधानमंत्री @narendramodi, यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हम शांति और संवाद के प्रति भारत के समर्पण की सराहना करते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'अब, जबकि पूरा विश्व इस भयानक युद्ध को सम्मान और स्थायी शांति के साथ समाप्त करने का प्रयास कर रहा है, हम भारत के योगदान पर भरोसा करते हैं। कूटनीति को मजबूत करने वाला प्रत्येक निर्णय न केवल यूरोप में, बल्कि हिंद-प्रशांत और उससे आगे भी बेहतर सुरक्षा की ओर ले जाता है।'
पीएम मोदी ने ज़ेलेंस्की को लिखे एक पत्र में कहा, 'भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपके विचारशील संदेश और शुभकामनाओं के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।'
मोदी ने यूक्रेन के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने लिखा, 'मैं इस अवसर पर आपको और यूक्रेन के लोगों को आपके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पिछले साल अगस्त में कीव की अपनी यात्रा की हार्दिक याद आती है और तब से भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति पर ध्यान देता हूं। मैं आपके साथ मिलकर हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और मज़बूत करने के लिए तत्पर हूं।'
ये भी पढ़ें- 'दुकानों के बाहर 'स्वदेशी' के बोर्ड लगाएं...' अमेरिकी टैरिफ के बढ़ते खतरे के बीच पीएम मोदी का 'नया कदम'
शांति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए मोदी ने कहा, 'भारत हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है। भारत बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान के लिए ईमानदार प्रयासों को हर संभव समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।'
उन्होंने ज़ेलेंस्की के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं। प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं इस अवसर पर आपके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के साथ-साथ यूक्रेन के लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूं।' दोनों नेताओं ने बातचीत, कूटनीति और मज़बूत द्विपक्षीय सहयोग के महत्व पर ज़ोर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

9/11 की 'डस्ट लेडी': एक तस्वीर ने बदल दी जिंदगी, 10 साल तक डर के साये में जीने को हुईं मजबूर

Nepal Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने कुलमन घीसिंग को नया PM बनाने का किया समर्थन, बुलेन शाह सुशीला कार्की दौड़ में नहीं!

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में 19 आतंकवादियों का खात्मा; भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

9/11 हमला: वो दिन जब आतंकी हमले से दहल गया था अमेरिका, ताश के पत्तों की तरह ढह गया था ट्विन टावर

अमेरिका में 9/11 हमले के 24 साल: 500 घंटे का अनदेखा VIDEO होगा जारी !
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited