दुनिया

किर्क को गोली मारने के बाद छत से कूदकर ऐसे फरार हुआ संदिग्ध हत्यारा, FBI ने जारी किया Video

प्रेस को ब्रीफ करने वाले एक अधिकारी ने कहा कि परिसर की एक छत पर चढ़ने के लिए एक व्यक्ति ने सीढ़ी का इस्तेमाल किया। फिर उसने जानलेवा गोली चलाई। फिर वह छत से कूदकर भागा और लापता हो गया। पुलिस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी और रूढ़िवादी कार्यकर्ता किर्क के हत्यारे की पहचान करने में जुटी है।

FollowGoogleNewsIcon

Charlie Kirk Shooting Video: दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या मामले में अमेरिकी जांच अधिकारियों ने शुक्रवार को एक ऐसे संदिग्ध व्यक्ति का वीडियो और तस्वीरें जारी कीं जिसे किर्क का हत्यारा माना जा रहा है। किर्क को गोली लगने के बाद यह शख्स छत से कूदकर भागता दिखाई पड़ा है। जांचकर्ताओं ने राइफल भी बरामद की है। समझा जाता है कि किर्क पर इसी राइफल से गोली चलाई गई। एफबीआई ने संदिग्ध के छत से कूदकर और फिर उसके भागने वाला वीडियो जारी किया है।

बुधवार को यूटा में किर्क की हुई हत्या। तस्वीर-AP/FBI

प्रेस को ब्रीफ करने वाले एक अधिकारी ने कहा कि परिसर की एक छत पर चढ़ने के लिए एक व्यक्ति ने सीढ़ी का इस्तेमाल किया। फिर उसने जानलेवा गोली चलाई। फिर वह छत से कूदकर भागा और लापता हो गया। पुलिस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी और रूढ़िवादी कार्यकर्ता किर्क के हत्यारे की पहचान करने में जुटी है, जो गोली चलाने के बाद छत से कूदकर भाग गया था।

भगदड़ का फायदा उठाकर फरार हुआ

अमेरिका के उटाह प्रांत में एक कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जांच एजेंसी एफबीआई ने बताया कि जिस इलाके से किर्क पर हमले का संदिग्ध भागा था, वहां से एक अत्याधुनिक राइफल बरामद की गई है। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर "कॉलेज जाने वाले छात्रों की उम्र का प्रतीत होता है।" उन्होंने बताया कि हमलावर चीख-पुकार और छात्रों में मची भगदड़ के बीच फरार हो गया। संघीय, राज्य और स्थानीय अधिकारी हमलावर की तलाश में जुटे हैं।

End Of Feed