दुनिया

ट्रंप के 'प्रिय' इस देश के पूर्व राष्ट्रपति को हुई 27 साल की सजा, तख्तापलट करने की रची थी साजिश

इसके साथ ही बोल्सोनारो तख्तापलट की कोशिश में दोषी ठहराए जाने वाले ब्राजील के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इस फैसले से ‘बहुत असंतुष्ट’हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ से रवाना होते समय पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने हमेशा बोल्सोनारो को ‘बेहद उत्कृष्ट’ पाया।
brazil

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल तीन महीने की सजा। तस्वीर-AP

Jair Bolsonaro : ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल तीन महीने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने बोल्सोनारो को सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश रचने का दोषी पाया है। इस सजा के बाद समझा जाता है कि 70 साल के हो चुके बोल्सोनारो का जीवन अब जेल में बीतेगा। मामले की सुनवाई कर रही पांच जजों की पीठ में से चार ने पूर्व राष्ट्रपति को तख्तापलट की साजिश रचने का दोषी पाया। 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में बोल्सोनारो की हार हुई थी लेकिन उन्होंने विजयी हुए लुईज इनासियो लूला डा सिल्वा को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए साजिश रची। दक्षिणपंथी नेता 5 काउंट्स के दोषी पाए गए हैं।

सजा पाने वाले ब्राजील के पहले पूर्व राष्ट्रपति

इसके साथ ही बोल्सोनारो तख्तापलट की कोशिश में दोषी ठहराए जाने वाले ब्राजील के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इस फैसले से ‘बहुत असंतुष्ट’हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ से रवाना होते समय पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने हमेशा बोल्सोनारो को ‘बेहद उत्कृष्ट’ पाया। उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला ‘ब्राज़ील के लिए बहुत बुरा’ है।

इतिहास साबित करेगा कि वे सही थे-फ्लावियो बोल्सोनारो

हालांकि, इस फैसले का यह मतलब नहीं है कि बोल्सोनारो को तुरंत जेल भेजा जाएगा। न्यायालय की समिति अब इस फैसले को सार्वजनिक करने के लिए अधिकतम 60 दिन का समय ले सकती है। इसके बाद बोल्सोनारो के वकीलों को स्पष्टीकरण हेतु याचिका दायर करने के लिए पांच दिन का समय मिलेगा। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति के बड़े बेटे सीनेटर फ्लावियो बोल्सोनारो ने ‘एक्स’ पर कहा कि यह सजा ‘सर्वोच्च उत्पीड़न’है और इतिहास साबित करेगा कि वे सही थे।

'राजनीतिक प्रताड़ना का शिकार हुए बोल्सोनारो'

इस मुकदमे ने ब्राजीलियाई समाज को दो भागों में बांट दिया है। कुछ लोग पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ चल रही इस प्रक्रिया का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ अब भी उनका साथ दे रहे हैं। कई लोग सड़कों पर उतरकर इस दक्षिणपंथी नेता का समर्थन कर रहे हैं, जो यह दावा करते हैं कि उन्हें राजनीतिक प्रताड़ना का शिकार बनाया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited