दुनिया

'एक हफ्ते में हो जाता भारत-पाक परमाणु युद्ध, हमने ट्रेड के जरिए रुकवाया'...ट्रंप ने फिर छेड़ा पुराना राग

ट्रंप ने व्यापार को एक मजबूत हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की अपनी रणनीति की ओर इशारा करते हुए कहा, हमने व्यापार के जरिए ऐसा किया। जानिए ट्रंप ने क्या-क्या दावे किए।

FollowGoogleNewsIcon

Donald Trump on India-Pakistan Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (स्थानीय समय) को पुराना राग छेड़ते हुए अपने इस दावे को दोहराया कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को बढ़ने से रोक दिया। ट्रंप ने यह टिप्पणी नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ अपनी बैठक के दौरान की। ट्रंप ने कहा, हम युद्धों को सुलझाने में बहुत सफल रहे हैं, भारत, पाकिस्तान... वैसे, जिस तरह से हालात थे, उससे एक हफ्ते के भीतर ही भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध छिड़ जाता। हालात बहुत बुरे थे।

ट्रंप ने फिर किया भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का दावा (AP)

ट्रंप बोले, ट्रेड के जरिए युद्ध रुकवाया

एएनआई की खबर के मुताबिक, ट्रंप ने व्यापार को एक मजबूत हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की अपनी रणनीति की ओर इशारा करते हुए कहा, हमने व्यापार के जरिए ऐसा किया। मैंने कहा था, जब तक आप इस मामले को सुलझा नहीं लेते, हम आपसे व्यापार के बारे में बात नहीं करेंगे, और उन्होंने ऐसा किया। जून में ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा था, आप जानते हैं, मैंने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में लोग बात नहीं करते, और मैं ज्यादा बात भी नहीं करता, लेकिन हमने एक बड़ी समस्या, संभवतः भारत और पाकिस्तान के साथ एक परमाणु समस्या, सुलझा ली है।

उन्होंने आगे कहा, मैंने पाकिस्तान से बात की, मैंने भारत से बात की, उनके पास वाकई बहुत अच्छे नेता हैं, लेकिन वे आक्रामक रुख अपना रहे थे, और वे परमाणु हमले भी कर सकते थे। आतंकी ढांचे पर सटीक हमले के बाद इस्लामाबाद की आक्रामकता का भारत द्वारा प्रभावी जवाब दिए जाने के बाद ट्रंप ने बार-बार भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता को रोकने का श्रेय लिया है।

End Of Feed