दुनिया

'अगर रूस 50 दिनों में यूक्रेन युद्ध समाप्त नहीं करता है, तो उस पर लगेंगे बहुत कड़े टैरिफ', ट्रंप की बड़ी धमकी

ट्रंप ने यूक्रेन में युद्ध से निपटने के पुतिन के तरीके पर लगातार असंतोष व्यक्त किया है। यूक्रेन को हथियार देने का यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब युद्धविराम के उद्देश्य से पहले की बातचीत के बावजूद रूसी मिसाइल हमले जारी हैं।
Trump Tariff

डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन (फाइल फोटो: PTI)

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में शामिल हुए नाटो महासचिव मार्क रूट (Nato Secretary General Mark Rutte) ने कहा कि अगर वह पुतिन होते, तो अमेरिकी राष्ट्रपति की चेतावनी पर विचार करते। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को धमकी दी कि अगर व्लादिमीर पुतिन अगले 50 दिनों में यूक्रेन के साथ युद्धविराम पर सहमत नहीं होते, तो रूस पर 'कड़े टैरिफ' (Severe Tariffs) लगाए जाएंगे।

ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'हम द्वितीयक टैरिफ (Secondary Tariffs) लगाएंगे। अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं होता है, तो यह बहुत आसान है। और ये 100 प्रतिशत होंगे, और यही स्थिति है।'

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम; मेक्सिको और यूरोपीय संघ पर लगाया 30 फीसद शुल्क; एक अगस्त से होगा प्रभावी

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी नेता पर इस बात के लिए नाराजगी जताई थी कि उन्होंने शांति की बात कही थी और फिर यूक्रेन पर अपने हमले तेज़ कर दिए थे। पुतिन के प्रति अपनी बढ़ती नाराज़गी के बीच, ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि रूस पर जल्द ही नए प्रतिबंधों की घोषणा की जा सकती है।

'वह इतनी खूबसूरती से बात करते हैं, फिर रात में लोगों पर बमबारी करते हैं'

उन्होंने कहा, 'मैं राष्ट्रपति पुतिन से बहुत निराश हूं मुझे लगता था कि वह अपनी बात पर खरे उतरते हैं और वह इतनी खूबसूरती से बात करते हैं, फिर रात में लोगों पर बमबारी करते हैं। मुझे यह पसंद नहीं है।' ट्रंप ने यह भी कहा कि पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और बैटरियांं उन हथियारों में शामिल होंगी जो अमेरिका रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन का समर्थन करने के लिए नाटो को भेजेगा।

व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ बातचीत में शामिल हुए नाटो महासचिव मार्क रूट ने अपने रुख का समर्थन करते हुए कहा, 'अगर मैं आज व्लादिमीर पुतिन होता और आप 50 दिनों में क्या करने की योजना बना रहे हैं, तो मैं इस पर पुनर्विचार करता कि क्या मुझे यूक्रेन के बारे में बातचीत को और गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited