दुनिया

Nepal Gen Z Violence: नेपाल में आज हो सकता है अंतरिम प्रधानमंत्री का ऐलान? रेस में सबसे आगे है ये नाम: सेना पर टिकी सारी निगाहें

Nepal Gen Z Violence: नेपाल में सत्ता को लेकर स्थिति अहम है। राष्ट्रपति, आर्मी चीफ और संवैधानिक विशेषज्ञ आज बैठक में अंतरिम प्रधानमंत्री का नाम तय कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की इस पद की सबसे मजबूत दावेदार हैं। हालांकि, Gen Z आंदोलन कई गुटों में बंट गया है, जिससे सहमति नहीं बन पा रही। आर्मी चीफ की बैठक में राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए।

FollowGoogleNewsIcon

Nepal Gen Z Violence: नेपाल की सत्ता आखिर किस के हाथ मे होगी इसको लेकर आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। आज आर्मी हेडक्वार्टर मे फिर एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह बैठक आर्मी चीफ और नेपाल के राष्ट्रपति और नेपाल में कानून के कुछ बड़े जानकारों के बीच होगी ताकि नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम पर नाम तय किया जा सके।

नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम पर नाम तय करने को लेकर आज हाईलेवल मीटिंग होगी।(फोटो सोर्स: AP)

सूत्रों के मुताबिक आज फिर सुशीला कार्की भी इस मीटिंग में शामिल होंगी। नेपाल के संविधान संगत ही नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम को तय किया जाएगा।

पीएम की रेस में सुशीला कार्की का नाम सबसे आगे

End Of Feed