डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को क्या हुआ? 9/11 समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति को देख लगने लगीं स्ट्रोक आने की अटकलें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। तस्वीर-AP
Donald Trump’s Facial Droop : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने टैरिफ की वजह से चर्चा में तो हैं ही। बीते कुछ समय से अपने स्वास्थ्य को लेकर भी वह सुर्खियों में रहने लगे हैं। ट्रंप के स्वास्थ्य से ताजा मामला 9/11 मेमोरियल समारोह से जुड़ा है। यहां कार्यक्रम में अमेरिका की पहली महिला और पत्नी मेलानिया के साथ नजर आए ट्रंप के चेहरे को देख सोशल मीडिया में उन्हें स्ट्रोक आने की आशंका जताई जाने लगी।
मुंह का हिस्सा दाहिने तरफ झुका पाया
कुछ लोगों ने समारोह के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप के मुंह के हिस्से को दाहिने तरफ कुछ ज्यादा झुका हुआ पाया। इसे देखकर सोशल मीडिया में उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगने लगीं। सोशल मीडिया में कई लोगों ने ट्रंप को हल्का स्ट्रोक अथवा टीआईए (ट्रांजिएंट इस्केमिक अटैक) आने की आशंका जताई। जबकि कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें थकान हो सकती है अथवा अपने करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की हत्या से वह काफी दुखी हो सकते हैं।
'TIA अथवा हल्का स्ट्रोक आया होगा'
X पर एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि उन्हें TIA अथवा हल्का स्ट्रोक आया। ऐसा नहीं है कि समारोह में उनका यह भाव केवल एक बार आया बल्कि 30 मिनट के कार्यक्रम के दौरान उनका चेहरा एक जैसा ही रहा।' हालांकि, ट्रंप के स्वास्थ्य और इन अटकलों पर व्हाइट हाउस की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ट्रंप ने किर्क के साहस की प्रशंसा की
इस मेमोरियल के दौरान ट्रंप ने किर्क को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि बुधवार को यूटा विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर अभी भी फरार है। इस मौके पर ट्रंप ने किर्क के साहस की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने युवाओं को प्रभावित किया। ट्रंप ने कहा, 'हम उन्हें बहुत याद करते हैं। लाखों लोगों के दिलों में चार्ली की आवाज मौजूद है, यह उनके दिलों में हमेशा मौजूद रहेगी। '
ट्रंप के दाहिने हाथ पर सूजन देखी गई
अमेरिका में कई स्वास्थ्य एक्सपर्ट मानते हैं कि ट्रंप की मानसिक स्थिति अब ठीक नहीं रहती। उन्हें अल्जाइमर हो सकता है क्योंकि वह अपनी बात पर कायम नहीं रहते। वह चीजें याद नहीं रख पा रहे। हाल ही में ट्रंप के दाहिने हाथ की पीठ पर चोट के निशान और टखनों में सूजन देखी गई थी, जिसे कई बार मेकअप से छिपाने की कोशिश की गई। व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी (सीवीआई) की समस्या है, जिसमें पैरों की नसें रक्त को दिल तक ठीक से नहीं पहुंचा पातीं, जिसके कारण निचले पैरों में रक्त जमा हो जाता है। यह समस्या बुजुर्गों में सामान्य है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

9/11 की 'डस्ट लेडी': एक तस्वीर ने बदल दी जिंदगी, 10 साल तक डर के साये में जीने को हुईं मजबूर

Nepal Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने कुलमन घीसिंग को नया PM बनाने का किया समर्थन, बुलेन शाह सुशीला कार्की दौड़ में नहीं!

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में 19 आतंकवादियों का खात्मा; भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

9/11 हमला: वो दिन जब आतंकी हमले से दहल गया था अमेरिका, ताश के पत्तों की तरह ढह गया था ट्विन टावर

अमेरिका में 9/11 हमले के 24 साल: 500 घंटे का अनदेखा VIDEO होगा जारी !
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited