ऑटो

जीएसटी कटौती से Hyundai को बिक्री में बड़ी छलांग की उम्मीद

हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि पिछले छह से आठ माह में घरेलू बाजार थोड़ा सुस्त था, ऐसे में कंपनी ने निर्यात पर अधिक जोर दिया था। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों के दौरान क्षमता में दिक्कत की वजह से कंपनी का ध्यान भारतीय बाजार की मांग को पूरा करने पर था।

FollowGoogleNewsIcon

Hyundai India sales: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर में हालिया कटौती से देश की दिग्गज वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया को बड़ी राहत मिली है। कंपनी का मानना है कि इस कदम से न सिर्फ घरेलू बाजार में बिक्री की रफ्तार तेज होगी बल्कि निर्यात में भी मजबूती बनी रहेगी। हुंडई का कहना है कि जीएसटी कटौती से उसे ‘डबल इंजन’ का सहारा मिलेगा, जिससे आने वाले महीनों में उसकी कुल बिक्री में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।

हुंडई ने गाड़ियों के दाम 2.4 लाख रुपए तक कम किए हैं। (image-Hyundai)

हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि पिछले छह से आठ माह में घरेलू बाजार थोड़ा सुस्त था, ऐसे में कंपनी ने निर्यात पर अधिक जोर दिया था। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों के दौरान क्षमता में दिक्कत की वजह से कंपनी का ध्यान भारतीय बाजार की मांग को पूरा करने पर था।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 11.2 प्रतिशत घटकर 2,20,233 इकाई रही है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 2,47,992 गाड़ियां बेची थीं। दूसरी ओर, इस वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि में निर्यात 12.45 प्रतिशत बढ़कर 80,740 इकाई हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 71,800 इकाई था।

End Of Feed