बिजनेस

Anil Ambani stocks: महीनेभर में 133% का रिटर्न! अनिल अंबानी की रिलायंस होम फाइनेंस ने मचाया तहलका, लेकिन क्या ये सिर्फ 'बबल' है?

Anil Ambani stocks: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस ने पिछले एक महीने में 133% का जबरदस्त रिटर्न दिया है, जिससे यह रिलायंस ग्रुप की दूसरी कंपनियों जैसे रिलायंस पावर और इंफ्रा से भी आगे निकल गई है। हालांकि, इस तेजी के पीछे कोई ठोस फंडामेंटल सुधार नहीं दिखा है। बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि यह उछाल मुख्य रूप से स्पेक्युलेटिव ट्रेडिंग, कम आधार मूल्य, और मोमेंटम की वजह से है। कंपनी का फाइनेंशियल स्कोर कमजोर है और यह अभी भी उच्च जोखिम वाले शेयरों की कैटेगरी में आती है। इसलिए निवेशकों को इसमें सावधानीपूर्वक और शॉर्ट-टर्म नजरिए से निवेश करने की सलाह दी गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Anil Ambani stocks: अनिल अंबानी के ग्रुप की कम पहचानी जाने वाली कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस ने बीते एक महीने में 133% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। जहां एक ओर रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे बड़े नाम स्थिर नजर आए, वहीं इस छोटी सी 'पेनी स्टॉक' कंपनी ने निवेशकों को चौंका दिया।

अचानक इतनी तेजी क्यों आई?

अचानक इतनी तेजी क्यों?

असल में, कंपनी की ओर से किसी बड़े फंडामेंटल बदलाव की घोषणा नहीं हुई है। फिर भी शेयर में उछाल का कारण माना जा रहा है –

  • कम बेस इफेक्ट
  • स्पेक्युलेटिव ट्रेडिंग
  • शॉर्ट-टर्म मोमेंटम
End Of Feed