बिजनेस

HDB Financial Share Price: लिस्टिंग के बाद एचडीबी के शेयरों में तेजी जारी, दूसरे दिन 3.31% की बढ़त

HDB Financial Share Price: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर, जो एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी है, उन्होंने कहा कि लिस्टिंग के अगले दिन 3 जुलाई को 3.31% की बढ़त के साथ ₹868.8 पर पहुंच गए। इस समय इसका बाजार पूंजीकरण ₹72,056.17 करोड़ है। कंपनी के शेयरों की शुरुआत ₹835 पर हुई थी, जो ₹740 के इश्यू प्राइस से 12.83% अधिक थी और बीएसई व एनएसई दोनों पर लिस्ट हुए।
HDB Financial Share Price

एचडीबी फाइनेंशियल के शेयरों में तेजी

HDB Financial Share Price : एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, जो एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी है। उसके शेयर गुरुवार 3 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्टिंग अगले दिन 3.31% बढ़कर ₹868.8 प्रति शेयर तक पहुंच गए। इस समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) ₹72,056.17 करोड़ पर पहुंच गया है।

शानदार लिस्टिंग परफॉर्मेंस

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर ने एनएसई और बीएसई पर ₹740 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 12.83% प्रीमियम पर ₹835 की दर से डेब्यू किया। एनएसई पर शेयर पहले दिन ₹840.95 पर बंद हुआ, जो 13.64% की बढ़त को दर्शाता है।

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का ₹12,500 करोड़ का आईपीओ 16.69 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ की प्राइस रेंज ₹700–₹740 प्रति शेयर थी। इस इश्यू में ₹2,500 करोड़ के नए इक्विटी शेयर और प्रमोटर एचडीएफसी बैंक द्वारा ₹10,000 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था।

आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग टियर-I पूंजी आधार को मजबूत करने, भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं और अतिरिक्त लेंडिंग के लिए किया जाएगा ताकि कंपनी के व्यवसाय को बढ़ाया जा सके।

प्रबंधन का भरोसा

एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ, सशिधर जगदीशन ने कहा कि बैंक लिस्टिंग के बाद भी एचडीबी फाइनेंशियल का समर्थन करता रहेगा। उन्होंने कहा kf हम एचडीबी को सार्वजनिक बाजार में अवसरों और चुनौतियों का सामना करने में लगातार समर्थन देंगे।

ब्रांड और मार्केट की स्थिति को मिलेगा फायदा

कंपनी ने कहा कि लिस्टिंग से ब्रांड वैल्यू में इजाफा होगा और भारत में इसके शेयरों के लिए एक सार्वजनिक बाजार तैयार होगा। आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹3,369 करोड़ जुटाए थे।

कंपनी प्रोफाइल

एचडीबी फाइनेंशियल एक "अप्पर-लेयर" गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जो तीन प्रमुख क्षेत्रों में कार्य करती है: एसेट फाइनेंस, एंटरप्राइज लेंडिंग, कंज्यूमर फाइनेंस।

(Disclaimer: यह लेख केवल सूचना देने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है और इसे किसी प्रकार की निवेश सलाह के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल अपने पाठकों/दर्शकों को सलाह देता है कि किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited