बिजनेस

आपको सैलरी के अनुसार कितना मिलेगा होम लोन, जानें कैसे चेक करें

अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो पहले अपनी सैलरी, EMI क्षमता और क्रेडिट स्कोर को समझ लीजिए। जितनी साफ आपकी फाइनेंशियल प्रोफाइल होगी, उतना ही बड़ा और सस्ता लोन मिलेगा। घर खरीदने का सपना बड़ा है, लेकिन सही जानकारी और तैयारी से इसे पूरा करना मुश्किल नहीं।

FollowGoogleNewsIcon

घर खरीदना हर किसी के लिए बड़ी जिम्मेदारी और सपना होता है। लेकिन जब हम होम लोन लेने जाते हैं, तो सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि आखिर बैंक हमारी सैलरी के आधार पर कितना लोन देगा। कई लोग अंदाज़ा लगाकर चलते हैं, लेकिन हकीकत इससे थोड़ी अलग होती है। मान लीजिए अगर आपकी सैलरी 50 या 60 हजार रुपए महीना है तो बैंक आपको कितना लोन देगा आइए जानते हैं सैलरी के हिसाब से लोन और EMI कैलकुलेशन...

Home Loan

बैंक कैसे तय करते हैं लोन अमाउंट?

बैंक आपकी पूरी सैलरी को EMI नहीं मानते। आमतौर पर वे मानकर चलते हैं कि आपकी मासिक आय का 40%–50% तक आप लोन चुकाने में खर्च कर सकते हैं। यानी अगर आपकी सैलरी ₹40,000 है, तो बैंक मान लेगा कि आप ₹16,000–20,000 तक की EMI आराम से भर सकते हैं। अब यही EMI जब 20 साल के होम लोन टेन्योर और ब्याज दर से जुड़ती है, तो उससे लोन अमाउंट तय होता है।

एक उदाहरण समझिए

मान लीजिए आपकी सैलरी ₹50,000 है। बैंक 45% को EMI मानता है यानी करीब ₹22,500। अगर ब्याज दर 9% और टेन्योर 20 साल है, तो आपको लगभग ₹22–25 लाख का होम लोन मिल सकता है। अगर आपकी सैलरी ₹1 लाख है, तो EMI की क्षमता ₹40,000–45,000 होगी, और उसी हिसाब से आपको करीब ₹40–50 लाख का होम लोन मिल सकता है।

End Of Feed