बिजनेस

SBI से 8 लाख के कार लोन पर कितनी बनेगी ईएमआई?

क्या आप भी नई कार लेने का सपना देख रहे हैं, लेकिन EMI का हिसाब-किताब सोचकर कन्फ्यूज हो जाते हैं? अक्सर लोग कार खरीदने से पहले यही सोचते हैं कि बैंक से लोन तो मिल जाएगा, लेकिन हर महीने कितनी किस्त (EMI) चुकानी होगी, ये सबसे बड़ा सवाल होता है। खासकर जब बात देश के सबसे भरोसेमंद बैंक SBI की आती है, तो जानना जरूरी है कि ₹8 लाख के कार लोन पर आपकी जेब से हर महीने कितनी रकम निकलेगी।
SBI Car Loan

SBI Car Loan

भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और पैसों की कमी वजह से लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। कोई भी गाड़ी या घर खरीदने से पहले सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि इतनी महंगी चीज लेने के लिए आपको लोन लेना पड़ेगा और फिर हर महीने कितनी EMI देनी पड़ेगी। खासतौर पर अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI से कार लोन लेने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह जानकारी काम की है।

कार लोन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को नई कार खरीदने के लिए आसान शर्तों पर लोन देता है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, नई कार लोन की ब्याज दर आमतौर पर 8.85% से शुरू होती है, जबकि अधिकतम अवधि 7 साल यानी 84 महीने तक मिल सकती है। EMI की राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने साल के लिए लोन लेते हैं और ब्याज दर कितनी है।

कितनी बनेगी EMI

मान लीजिए कि आप SBI से ₹8 लाख का कार लोन लेते हैं और अवधि रखते हैं 5 साल यानी 60 महीने। अगर ब्याज दर लगभग 9% सालाना मान लें, तो आपकी EMI करीब ₹16,300 से ₹17,000 प्रतिमाह बनेगी। यानी हर महीने आपकी सैलरी या इनकम से इतनी रकम कटेगी। अगर आप अवधि को बढ़ाकर 7 साल कर दें, तो EMI थोड़ी कम हो जाएगी, लेकिन कुल ब्याज ज्यादा देना पड़ेगा। वहीं, छोटी अवधि चुनने पर EMI थोड़ी ज्यादा होगी लेकिन ब्याज बच जाएगा।

इसलिए कार लोन लेते समय सिर्फ EMI पर ही नहीं, बल्कि ब्याज और अवधि पर भी ध्यान देना जरूरी है। सही प्लानिंग करके आप अपनी कार का सपना आराम से पूरा कर सकते हैं, बिना ज्यादा वित्तीय दबाव लिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रिचा त्रिपाठी author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited