बिजनेस

जल्दी अमीर बनने के लिए SIP में हर महीने अपनी सैलरी का कितना हिस्सा डालें?

हर महीने सैलरी का कितना हिस्सा SIP में डालना चाहिए, यह सबसे बड़ा सवाल है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आप अपनी इनकम का एक तय हिस्सा लगातार SIP में निवेश करेंगे, तो लंबे समय में करोड़ों का फंड बना सकते हैं। बैंक अकाउंट या FD में पैसा रखने से बेहतर है कि उसे म्यूचुअल फंड SIP में लगाएं, जहां कंपाउंडिंग की ताकत से पैसा तेजी से बढ़ता है।

FollowGoogleNewsIcon

हर महीने सैलरी मिलते ही खर्चों की लिस्ट लंबी हो जाती है किराया, EMI, बिल और शॉपिंग। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आने वाले कुछ सालों में आपके बैंक बैलेंस में सिर्फ कुछ हज़ार नहीं, बल्कि करोड़ों की रकम हो, तो रहस्य छिपा है आपकी सैलरी का एक हिस्सा सही जगह लगाने में। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आप अपनी कमाई का 30% हर महीने SIP में डालना शुरू कर दें, तो कंपाउंडिंग की ताकत आपको करोड़पति बना सकती है वो भी आपकी आंख झपकते ही बीतने वाले सालों में।

SIP Crorepati Formula

सैलरी का कितना हिस्सा सेव करें?

जब भी सैलरी आती है तो अक्सर मन में सवाल उठता है कि आखिर कितना खर्च करें और कितना बचाएं। ज्यादातर लोग थोड़ा बहुत सेविंग कर लेते हैं, लेकिन अगर आप जल्दी अमीर बनना चाहते हैं तो सिर्फ बचत करना काफी नहीं है, बल्कि सही जगह निवेश करना बेहद जरूरी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप अपनी सैलरी का करीब 30% हिस्सा हर महीने SIP (Systematic Investment Plan) में लगाते हैं, तो लंबे समय में करोड़ों का फंड बना सकते हैं।

SIP क्यों है जरुरी?

सैलरी का एक हिस्सा SIP में लगाना इसलिए जरूरी है क्योंकि महंगाई हर साल बढ़ती जा रही है। अगर पैसा बैंक अकाउंट या FD में पड़ा रहेगा तो उसका रिटर्न बहुत कम मिलेगा। जबकि SIP से आपका पैसा म्यूचुअल फंड्स और स्टॉक मार्केट में निवेश होता है और कंपाउंडिंग की ताकत से लगातार बढ़ता जाता है। इसका मतलब है कि आपका पैसा आपके लिए काम करने लगता है और धीरे-धीरे बड़ी रकम में बदल जाता है।

End Of Feed