त्योहारी सीजन में सोने की खरीदारी, इन 8 बातों का रखें ध्यान

सोने की खरीदारी से पहले इन बातों पर ध्यान दें (तस्वीर-istock)
Gold: सोने की छड़ें खरीदने के लिए आप किसी ज्वेलरी की दुकान पर जाकर या फिर किसी फेमस ज्वेलरी ब्रांड से ऑनलाइन ऑर्डर करके खरीद सकते हैं। आप इसे गूगल पे, पेटीएम, फोनपे आदि जैसे विभिन्न पेमेंट्स ऐप्स से 'डिजिटल गोल्ड' के रूप में भी खरीद सकते हैं। सोने के सिक्कों और ज्वेलरी की तुलना में, सोने की छड़ें कम कीमत पर मिल सकती हैं। हालांकि, इन्हें खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यहां जानिए किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।
शुद्धता
सोना महंगा धातु है, इसलिए खरीदते समय उसकी शुद्धता (Purity) जांचना बहुत जरूरी है। सोने की शुद्धता को कैरेट (Karat) में मापा जाता है। जितना अधिक कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध और महंगा होगा। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। 24 कैरेट सोना नरम होता है इसलिए गहनों के लिए 22, 18 या 14 कैरेट सोना ज्यादा उपयोग होता है। निवेश के लिए 24 कैरेट सोना उपयुक्त है, जबकि खुद इस्तेमाल के लिए 22 कैरेट सही रहता है।
रिफाइनरी
सोने की ज्वेलरी खरीदते समय उस रिफाइनरी (Refinery) के बारे में जानना जरूरी है जहां सोने को परिष्कृत किया गया है। प्रसिद्ध रिफाइनरी से प्राप्त सोना शुद्धता की गारंटी देता है। भारत में बैंगलोर रिफाइनरी और MMTC-PAMP जैसी जानी-मानी रिफाइनरियां हैं। सरकार की अपनी मिंट भी होती है जहां से सोना खरीदा जा सकता है।
टोलरेंस लेवल
सोने की शुद्धता और वजन में टोलरेंस लेवल (Tolerance Level) होता है। कुछ बार में +/- टॉलरेंस हो सकता है जबकि कुछ में शून्य नकारात्मक टोलरेंस होती है, जिससे खरीदार को सही मूल्य मिलता है।
फाइननेस
फाइननेस (Fineness) सोने की शुद्धता को हजार भागों में दर्शाता है। जैसे 999.9 का मतलब है कि सोने में 999.9 भाग शुद्ध सोना है।
माप
छोटे माप (Denomination) के सोने की बार खरीदना बेहतर होता है क्योंकि इससे जरूरत पड़ने पर आसानी से नकदी प्राप्त की जा सकती है। 5 ग्राम से लेकर 1 किलोग्राम तक की बार उपलब्ध होती हैं। बड़े माप की बार की कीमत कम प्रीमियम के कारण थोड़ी सस्ती हो सकती है।
प्रमाणपत्र
ऑनलाइन सोना खरीदते समय BIS हॉलमार्क और BIS रजिस्टर्ड ज्वेलर से ही खरीदना चाहिए। 16 जून 2021 से BIS हॉलमार्किंग अनिवार्य है। 1 अप्रैल 2023 से 6-डिजिट HUID भी जरूरी है।
पैकेजिंग
अगर सोने की बार पैकेज्ड है तो उसे पैकेजिंग से बाहर न निकालें। पैकेजिंग सुरक्षित रखने से सोने की शुद्धता बनी रहती है और भविष्य में बेचने में आसानी होती है।
रिटर्न पॉलिसी
ऑनलाइन खरीदारी करते समय विक्रेता की रिटर्न या बायबैक नीति जरूर जांच लें। बड़े ज्वेलरी ब्रांड्स ऑनलाइन रिटर्न और एक्सचेंज की सुविधा देते हैं लेकिन शर्तें कड़ी होती हैं। खरीदने से पहले नियम ध्यान से पढ़ना जरूरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

TATA ग्रुप की इस कंपनी में मिलेगा निवेश का मौका, अक्टूबर में आएगा 17,000 करोड़ रुपये का IPO

सोने का भाव आज का 11 सितंबर 2025: सोना लुढ़का, चांदी भी फिसली, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

दिल्ली में खरीदें सस्ता फ्लैट, सिर्फ 9 लाख रुपये से कीमत शुरू, पढ़ें हाउसिंग स्कीम की पूरी डिटेल

Share Market Closing: शेयर बाजार की फ्लैट क्लोजिंग, सेंसेक्स 123 अंकों की तेजी के साथ तो निफ्टी 25000 के पार हुआ बंद

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर आया नया अपडेट, मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited