बिजनेस

SIP करने से पहले कैसे चुनें हाई-रिटर्न Mutual Funds? जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

सबसे पहले यह तय करना जरूरी है कि आपका निवेश का मकसद क्या है। अगर आप रिटायरमेंट जैसे लंबे समय (5 साल से ज्यादा) के लिए निवेश कर रहे हैं तो इक्विटी फंड्स बेहतर रहेंगे। वहीं, 3 से 5 साल की मीडियम अवधि के लिए बैलेंस्ड या हाइब्रिड फंड सही रहते हैं। लेकिन अगर आपका निवेश शॉर्ट टर्म यानी 3 साल से कम का है तो डेट फंड सुरक्षित विकल्प हैं।

FollowGoogleNewsIcon

अगर आप लंबी अवधि में बड़ा फंड बनाना चाहते हैं तो SIP (Systematic Investment Plan) एक बेहतरीन तरीका है। सिप लंबी अवधि में निवेशकों को शानदार रिटर्न देता है। लेकिन सिर्फ SIP शुरू कर देना काफी नहीं है! सही म्यूचुअल फंड चुनाव की बहुत जरूरी है। अगर आपने गलत फंड चुन लिया तो रिटर्न कम मिल सकता है और आपके निवेश के लक्ष्य पूरे नहीं होंगे। आइए आसान भाषा में समझते हैं कि SIP के लिए हाई रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड कैसे चुनें।

SIP

सबसे पहले यह तय करना जरूरी है कि आपका निवेश का मकसद क्या है। अगर आप रिटायरमेंट जैसे लंबे समय (15 से 20 साल से ज्यादा) के लिए निवेश कर रहे हैं तो इक्विटी फंड्स बेहतर रहेंगे। वहीं, 3 से 5 साल की मीडियम अवधि के लिए बैलेंस्ड या हाइब्रिड फंड सही रहते हैं। लेकिन अगर आपका निवेश शॉर्ट टर्म यानी 3 साल से कम का है तो डेट फंड सुरक्षित विकल्प हैं।

जोखिम सहने की क्षमता

निवेश से पहले अपनी जोखिम सहने की क्षमता जानना जरूरी है। इक्विटी फंड्स ज्यादा जोखिम वाले होते हैं लेकिन लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देते हैं। डेट फंड्स कम रिस्क और स्थिर रिटर्न के लिए सही होते हैं, जबकि हाइब्रिड फंड्स दोनों का मिश्रण होते हैं। अगर आप अपनी रिस्क क्षमता को समझ लेंगे तो मार्केट में उतार-चढ़ाव के दौरान घबराएंगे नहीं और SIP जारी रख पाएंगे।

End Of Feed