गोल्ड कॉइन खरीदने से पहले जान लें 22K और 24K में असली फर्क, बाद में रहेंगे टेंशन फ्री

गोल्ड कॉइन पहचानने के तरीके (तस्वीर-istock)
24 Karat Gold Coin vs 22 Karat Gold Coin : गोल्ड कॉइन खरीदना अब केवल चमक-धमक तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि यह एक कम जोखिम वाला निवेश विकल्प बन चुका है जो अच्छा रिटर्न भी देता है। जैसे-जैसे 24 कैरेट गोल्ड महंगा होता गया, समय के साथ 22 कैरेट गोल्ड कॉइन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह खरीदने और रखने के लिए सबसे बेहतरीन धातुओं में से एक बन गई है। ऑनलाइन गोल्ड कॉइन खरीदने से आपको ढेरों डिजाइनों, आकारों और वैरायटी में से चुनने की आजादी मिलती है। लेकिन अगर आप गिफ्ट देने या खुद के लिए निवेश करने के उद्देश्य से गोल्ड कॉइन चुनने में असमर्थ हैं, तो आप शायद सोच रहे होंगे कि आखिर 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड कॉइन में अंतर क्या है? चलिए इसे समझते हैं।
कैरेट का अर्थ क्या है: 22 कैरेट और 24 कैरेट में अंतर
गोल्ड की शुद्धता को कैरेट (Karat या Carat) के पैमाने पर मापा जाता है, जो 0 से 24 तक होता है। शुद्ध सोना अपने आप में बहुत मुलायम होता है, इसलिए इसे मजबूती देने के लिए इसमें तांबा (Copper), चांदी (Silver), जस्ता (Zinc) जैसे धातु मिलाए जाते हैं। 22 कैरेट गोल्ड कॉइन में 22 भाग सोना और 2 भाग अन्य धातुएं होती हैं। इसकी मजबूती अधिक होती है, जिससे यह रोजमर्रा के इस्तेमाल और निवेश के लिए उपयुक्त बनता है।वहीं, 24 कैरेट गोल्ड कॉइन में पूरे 24 भाग सोना होता है, यानी यह करीब-करीब पूरी तरह शुद्ध होता है। इसकी चमक और रंग अधिक होता है, लेकिन यह थोड़ा नरम होता है।
ये भी पढ़ें- Gold Jewellery Buying Tips: पहली बार गोल्ड ज्वेलरी खरीदने जा रहे, इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल
शुद्धता का एक और मापदंड: फाइननेस
कैरेट के अलावा, फाइननेस (Fineness) भी एक मानक है जिससे सोने की शुद्धता मापी जाती है। 22 कैरेट गोल्ड की फाइननेस 91.67% होती है। 24 कैरेट गोल्ड की फाइननेस 99.9% होती है। स्वाभाविक है कि 24 कैरेट सोना अधिक शुद्ध होता है और इसी कारण इसकी कीमत भी अधिक होती है। लेकिन 22 कैरेट गोल्ड कॉइन की कीमत भी इसके वजन, डिजाइन और साइज पर निर्भर करती है।
हॉलमार्क जरूर चेक करें, शुद्धता की गारंटी
गोल्ड कॉइन खरीदते समय केवल शुद्धता देखना ही नहीं, बल्कि हॉलमार्क देखना भी बेहद जरूरी है। भारत में BIS (Bureau of Indian Standards) एकमात्र आधिकारिक संस्था है जो सोने की शुद्धता की गारंटी देती है। हर 22 और 24 कैरेट गोल्ड कॉइन पर हॉलमार्क स्टैंप या लेजर एचिंग होती है, जिसमें निम्नलिखित चीजें होती हैं। सोने की शुद्धता का ग्रेड (22K या 24K), BIS का लोगो, हॉलमार्किंग का वर्ष। इस स्टैम्प से यह सुनिश्चित होता है कि गोल्ड कॉइन की गुणवत्ता असली है और निर्माता के दावे सही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

TATA ग्रुप की इस कंपनी में मिलेगा निवेश का मौका, अक्टूबर में आएगा 17,000 करोड़ रुपये का IPO

सोने का भाव आज का 11 सितंबर 2025: सोना लुढ़का, चांदी भी फिसली, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

दिल्ली में खरीदें सस्ता फ्लैट, सिर्फ 9 लाख रुपये से कीमत शुरू, पढ़ें हाउसिंग स्कीम की पूरी डिटेल

Share Market Closing: शेयर बाजार की फ्लैट क्लोजिंग, सेंसेक्स 123 अंकों की तेजी के साथ तो निफ्टी 25000 के पार हुआ बंद

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर आया नया अपडेट, मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited