इनकम टैक्स

Oman Income Tax: ओमान बना इनकम टैक्स लागू करने वाला पहला खाड़ी देश, साल 2028 से अमीरों पर पड़ेगा बोझ

Income Tax in Gulf Countries: ओमान खाड़ी क्षेत्र का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने इनकम टैक्स लगाने की घोषणा की है। यह ऐतिहासिक कदम देश की आर्थिक विकास योजनाओं के लिए अतिरिक्त राजस्व जुटाने की दिशा में उठाया गया है।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • ओमान में लगेगा इनकम टैक्स
  • साल 2028 से होगा लागू
  • अमीरों पर पड़ेगा बोझ

Income Tax in Gulf Countries: ओमान खाड़ी क्षेत्र का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने इनकम टैक्स लगाने की घोषणा की है। यह ऐतिहासिक कदम देश की आर्थिक विकास योजनाओं के लिए अतिरिक्त राजस्व जुटाने की दिशा में उठाया गया है। राजकीय ओमानी समाचार एजेंसी के अनुसार, यह पांच प्रतिशत आयकर जनवरी 2028 से लागू होगा और केवल उन लोगों पर लागू होगा जिनकी वार्षिक आय 42,000 ओमानी रियाल (लगभग 1.09 लाख डॉलर या 93.90 लाख रु) या उससे अधिक है। इसका मतलब है कि यह नया टैक्स केवल टॉप एक प्रतिशत आय वर्ग को ही प्रभावित करेगा।

खाड़ी देशों में आयकर का नियम

ये भी पढ़ें -

तेल पर निर्भरता खत्म करना है मकसद

खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के छह सदस्य देशों में से कोई भी देश वर्तमान में आयकर नहीं लगाता है और यह टैक्स-फ्री व्यवस्था प्रवासी कामगारों के लिए विशेष रूप से आकर्षक मानी जाती है, विशेषकर सऊदी अरब, यूएई और कतर जैसे देशों में।

End Of Feed