बिजनेस

अब मुकेश अंबानी बनाएंगे फ्रिज, एसी, कूलर और वाशिंग मशीन! खरीदी ये कंपनी

Reliance Retail Buy Kelvinator: भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस रिटेल ने भारत में तेजी से बढ़ते प्रीमियम घरेलू उपकरणों के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए केल्विनेटर ब्रांड का अधिग्रहण किया है। करीब 160 करोड़ रुपये के इस सौदे से पहले कंपनी इलेक्ट्रोलक्स होम प्रोडक्ट्स इंक से लाइसेंस के तहत इस ब्रांड का उपयोग कर रही थी। केल्विनेटर भारत में कई घरेलू प्रोडक्ट पेश करता है।

FollowGoogleNewsIcon

Reliance Retail Buy Kelvinator : देशभर में तेजी से बढ़ते प्रीमियम घरेलू उपकरणों के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस रिटेल ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित ब्रांड केल्विनेटर का अधिग्रहण करने की घोषणा की। इस सौदे का मूल्य करीब 160 करोड़ रुपये आंका गया है।

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने केल्विनेटर को करीब 160 करोड़ रुपये में खरीदी (तस्वीर-x)

पहले से था लाइसेंसिंग करार

रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) पहले इलेक्ट्रोलक्स होम प्रोडक्ट्स इंक से लाइसेंसिंग समझौते के तहत केल्विनेटर ब्रांड का उपयोग कर रही थी। इस ब्रांड के अंतर्गत भारत में रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, एयर कूलर और वाशिंग मशीन जैसे उत्पाद बेचे जाते रहे हैं।

ईशा अंबानी ने बताया रणनीतिक कदम

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी डायरेक्टर ईशा एम अंबानी (Isha Ambani) ने इस अधिग्रहण को एक “महत्वपूर्ण क्षण” करार देते हुए कहा कि यह हमें भारतीय उपभोक्ताओं को विश्वसनीय और वैश्विक नवाचार प्रदान करने की हमारी पेशकश को व्यापक बनाने में सक्षम बनाता है। हमारा मजबूत वितरण नेटवर्क और सेवा क्षमताएं इस अधिग्रहण को सफल बनाएंगे।"

End Of Feed