बिजनेस

Retail Inflation: तेज हुई महंगाई की रफ्तार, सब्जी-मांस-मछली के बढ़े दाम

Retail inflation, August 2025: अगस्त में खुदरा महंगाई दर मासिक आधार पर बढ़कर 2.07 प्रतिशत हो गई है, जबकि जुलाई में यह 1.61 प्रतिशत थी। यह वृद्धि मुख्य रूप से सब्जियों, मांस और मछली की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

Retail inflation, August 2025: अगस्त 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति मासिक आधार पर बढ़कर 2.07 प्रतिशत हो गई है। यह वृद्धि मुख्य रूप से सब्जियों, मांस, मछली, अंडे, तेल और वसा की कीमतों में इजाफे के कारण हुई है। जुलाई 2025 में यह 1.61 प्रतिशत थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति में नवंबर 2024 से लगातार गिरावट देखी गई थी, लेकिन अगस्त में इसमें अचानक वृद्धि आई है। हालांकि, सालाना आधार पर मुद्रास्फीति में गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त 2024 में यह 3.65 प्रतिशत थी। खाद्य मुद्रास्फीति में 0.69 प्रतिशत की गिरावट आई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में सकल महंगाई दर और खाद्य महंगाई दर में वृद्धि का मुख्य कारण सब्जियां, मांस, मछली, अंडे, तेल, वसा, व्यक्तिगत देखभाल और खाद्य उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी है।

अगस्त में बढ़ी महंगाई (तस्वीर-PTI)

आरबीआई का महंगाई दर लक्ष्य

सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को मुद्रास्फीति को 4 प्रतिशत के आसपास दो प्रतिशत घट-बढ़ के दायरे में बनाए रखने की जिम्मेदारी दी है।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महंगाई दर

ग्रामीण भारत में मुद्रास्फीति जुलाई के 1.18 प्रतिशत से बढ़कर अगस्त में 1.69 प्रतिशत हो गई है। शहरी क्षेत्रों में यह 2.1 प्रतिशत से बढ़कर 2.47 प्रतिशत हो गई है।

End Of Feed