बिजनेस

₹5000 की SIP 15 साल के लिए या ₹10000 की SIP 10 साल, जानें कौन सा SIP देगा ज्यादा रिटर्न?

SIP Calculator: छोटे-छोटे निवेश भी लंबे समय में करोड़ों तक पहुंच सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि SIP कैलकुलेटर सिर्फ अनुमानित आंकड़े देता है, सटीक रकम अलग हो सकती है। बाजार की चाल, रिटर्न की दर और निवेश अवधि के हिसाब से यह रकम कम या ज्यादा हो सकती है। लेकिन इतना तय है कि लंबे समय के लिए SIP, फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे पारंपरिक निवेश विकल्पों से कहीं बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखता है।

FollowGoogleNewsIcon

SIP Calculator: शेयर बाजार में भले ही इन दिनों गिरावट जारी है, लेकिन म्यूचुअल फंड में SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए रिकॉर्ड निवेश देखने को मिल रहा है। इसकी बड़ी वजह यह है कि SIP लंबे समय में हमेशा बेहतर रिटर्न देने का काम करता है। अभी बाजार नीचे है, ऐसे में निवेशकों को ज्यादा यूनिट्स अलॉट होते हैं, जिससे आगे चलकर अच्छा फायदा मिल सकता है। अगर आप भी नया SIP शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको ₹5,000 और ₹10,000 की SIP का कैलकुलेशन आसान भाषा में समझा रहे हैं।

SIP

कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न

मान लीजिए कि आप हर महीने ₹5,000 की SIP करते हैं। अगर यह निवेश 10 साल तक 12% के अनुमानित रिटर्न पर किया जाए, तो कुल निवेश ₹6,00,000 होगा। इस पर आपको करीब ₹5,61,695 का अनुमानित रिटर्न मिलेगा। यानी 10 साल बाद आपके पास कुल ₹11,61,695 रुपये हो सकते हैं। अगर सालाना रिटर्न बढ़कर 15% हो जाए तो यह रकम करीब ₹13,93,286 रुपये तक पहुंच सकती है।

अब अगर आप हर महीने ₹10,000 की SIP करते हैं और इसे 10 साल तक जारी रखते हैं, तो कुल निवेश ₹12,00,000 होगा। 12% रिटर्न पर यह रकम बढ़कर लगभग ₹23,23,391 रुपये तक पहुंच सकती है। वहीं, अगर रिटर्न 15% हुआ तो यह रकम करीब ₹27,86,573 रुपये हो सकती है।

End Of Feed