बिजनेस

SIP to SWP : 5000 रुपये की एसआईपी से हर महीने 50000 रुपये इनकम; काम आएगा ये फार्मूला

रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने तय इनकम पाना अब सपना नहीं, बल्कि स्मार्ट प्लानिंग से हकीकत बन सकता है। सिर्फ ₹5,000 की SIP से आप 50 की उम्र तक वित्तीय आज़ादी हासिल कर सकते हैं और हर महीने ₹50,000 तक की इनकम पा सकते हैं। जानें कैसे काम करता है ये फॉर्मूला।

FollowGoogleNewsIcon

सोचिए, हर महीने सिर्फ ₹5,000 बचाकर आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹50,000 की इनकम पा सकते हैं। सुनने में सपना लगता है, लेकिन सही प्लानिंग और निवेश से यह हकीकत बन सकता है। ज्यादातर लोग रिटायरमेंट के बाद पैसों की कमी से परेशान रहते हैं, लेकिन अगर आप आज से स्मार्ट तरीके से SIP शुरू कर दें, तो कल आपको पैसों की चिंता करने की जरूरत ही नहीं होगी।

SWP to SIP

रिटायरमेंट की सही तैयारी अगर समय पर शुरू हो जाए, तो जिंदगी भर पैसों की टेंशन नहीं रहती। आजकल ज्यादातर लोग चाहते हैं कि वे 55 या 58 नहीं, बल्कि 50 साल की उम्र तक ही आर्थिक आज़ादी हासिल कर लें। अच्छी बात यह है कि अगर आप समझदारी से निवेश करें तो ऐसा बिल्कुल मुमकिन है।

कम उम्र में शुरू करें प्लानिंग

अगर आप 30 साल की उम्र से निवेश करना शुरू कर देते हैं, तो आपके पास 20 साल का अच्छा वक्त होगा। इस दौरान हर महीने छोटी-सी रकम निवेश कर आप बड़ा फंड बना सकते हैं। यही फंड बाद में आपकी लाइफटाइम इनकम का जरिया बन जाएगा।

End Of Feed