बिजनेस

10 साल में चाहिए 2 करोड़ से ज्यादा का फंड, हर महीने कितने की करनी होगी सिप

10 साल में 2 करोड़ से ज्यादा का फंड बनाना अब सपना नहीं रहा। अगर आप हर महीने तय रकम SIP में लगाएं और कंपाउंडिंग का जादू चलने दें, तो करोड़ों का कॉर्पस तैयार हो सकता है। आइए जानें कितना करना होगा मंथली निवेश और क्या है पूरा कैलकुलेशन।

FollowGoogleNewsIcon

क्या आप भी सोचते हैं कि अगले 10 साल में करोड़ों का फंड बनाना सिर्फ अमीरों के बस की बात है? हकीकत यह है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर हां तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है, दरअसल म्यूचुअल फंड की SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए आप भी छोटी-छोटी रकम को जोड़कर करोड़ों का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। अगर आपका सपना 2 करोड़ या उससे ज्यादा का कॉर्पस बनाने का है, तो थोड़ी-सी सही प्लानिंग और लगातार निवेश से यह पूरी तरह संभव है।

Investment Age

SIP क्यों है बेस्ट ऑप्शन?

SIP यानी हर महीने तय रकम निवेश करना। इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। जितना ज्यादा समय और रकम आप निवेश करेंगे, उतना ही बड़ा फंड बनेगा। साथ ही SIP बाजार के उतार-चढ़ाव को भी बैलेंस कर देता है।

12% रिटर्न पर कैलकुलेशन

मान लीजिए आप 12% सालाना औसत रिटर्न वाले किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। ऐसे में अगर आप हर महीने करीब ₹1.10 लाख की SIP करते हैं, तो 10 साल में लगभग ₹2 करोड़ का फंड बन सकता है। वहीं अगर आपकी SIP ₹50,000 है, तो 10 साल बाद लगभग ₹1 करोड़ का फंड मिलेगा।

End Of Feed