भोपाल

Bhopal Traffic Advisory: भोपाल में आज साइकिल रैली के चलते बदले कई रूट, जानें डायवर्जन प्लान

भोपाल में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर रविवार को साइकिल रैली का आयोजन होगा। सुबह 8:30 बजे वीआईपी रोड स्थित राजाभोज प्रतिमा से शुरू होकर रैली बोट क्लब तक पहुंचेगी। रैली के चलते यातायात पुलिस ने विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा और आम नागरिकों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।
cycling-istock

सांकेतिक फोटो (istock)

Bhopal Cycle Rally: भोपाल में रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विशेष साइकिल रैली आयोजित होगी। जिसके चलते आज शहर में यातायात व्यवस्था बदली जाएगी। यातायात पुलिस ने सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था की है। जिससे रैली मार्ग पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।

भोपाल में कितने बजे से शुरू होगी साइकिल रैली

भोपाल में साइकिल रैली का शुभारंभ सुबह 8:30 बजे वीआईपी रोड स्थित राजाभोज प्रतिमा से खेल एवं युवा कल्याण मंत्री की मौजूदगी में होगा। यह रैली रेतघाट चौराहा, राजाभोज सेतु, भारत भवन रोड और लेक व्यू रोड से गुजरते हुए पंप हाउस पहुंचेगी और अंत में बोट क्लब पर समाप्त होगी। इस रैली में में बड़ी संख्या में बच्चों और युवाओं के शामिल होने की संभावना है। रैली शुरू होने से पहले सुबह 7 बजे से ही प्रतिभागियों का पहुंचना प्रारंभ हो जाएगा।

भोपाल में आज इन रास्तों का करें इस्तेमाल

डायवर्जन प्लान के अनुसार, रेतघाट चौराहा से वीआईपी रोड होकर कोहेफिजा चौराहा तक के रास्ते में बदलाव रहेगा। रेतघाट से लालघाटी जाने वाले वाहनों को मोती मस्जिद और रॉयल मार्केट मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह करबला से रेतघाट, किलोल पार्क और पॉलीटेक्निक चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। रैली मार्ग पर भारी वाहनों जैसे- बसों और मालवाहक वाहनों आदि का प्रवेश नहीं होगा। हालांकि, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसे आपातकालीन वाहनों को सामान्य रूप से आवागमन की अनुमति दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited