दिल्ली

दिल्ली में 200 किलोमीटर फुटपाथों की मरम्मत की योजना तैयार, PWD ने तेज किया सर्वेक्षण

दिल्ली सरकार ने पैदल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए राजधानी की प्रमुख सड़कों पर 200 किलोमीटर लंबे फुटपाथों की मरम्मत की योजना बनाई है। यह कार्य मानसून के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा शुरू किया जाएगा। योजना के तहत फुटपाथों के साथ-साथ सड़कों, नालियों और सेंट्रल वर्ज का भी पुनर्निर्माण किया जाएगा।
Footpath Plan to Enhance Pedestrian Safety (Photo: Canva)

पैदल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए फुटपाथ योजना (सांकेतिक फोटो: Canva)

Delhi News: दिल्ली सरकार ने पैदल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाने के लिए राजधानी की प्रमुख सड़कों पर 200 किलोमीटर लंबे फुटपाथों की मरम्मत की योजना बनाई है। इस परियोजना का क्रियान्वयन लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा किया जाएगा और कार्य की शुरुआत मानसून समाप्त होते ही की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, यह योजना दिल्ली को पैदल यात्रियों के लिए अधिक अनुकूल और सुरक्षित बनाने की एक व्यापक पहल का हिस्सा है।

इसमें केवल फुटपाथों की मरम्मत ही नहीं, बल्कि सड़कों, नालियों और सेंट्रल वर्ज के सुधार कार्य भी शामिल हैं। एक वरिष्ठ पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने जानकारी दी कि कुछ क्षेत्रों में काम पहले ही निविदा प्रक्रिया तक पहुंच चुका है, जबकि अन्य क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त फुटपाथों की पहचान के लिए सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। विभाग के सभी उप-विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सर्वेक्षण की प्रक्रिया में तेजी लाएं और मानसून के बाद कार्य में देरी से बचने के लिए समय रहते निविदाएं जारी करें।

इसके अतिरिक्त, पीडब्ल्यूडी सड़क अवसंरचना सुधार के अंतर्गत बागवानी कार्य और नए सड़क संकेतक लगाने की भी योजना पर काम कर रहा है। यह उल्लेखनीय है कि दिल्ली की लगभग 1,400 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़कें वर्ष 2012 में पीडब्ल्यूडी को सौंप दी गई थीं, जबकि स्वच्छता का जिम्मा अब भी दिल्ली नगर निगम (MCD) के पास है। इस वर्ष सरकार ने 400 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य रखा है, जिसमें गड्ढों की मरम्मत और सड़क सतह को फिर से बनाना शामिल है। मरम्मत के लिए चिन्हित किए गए कुछ प्रमुख फुटपाथ नोएडा लिंक रोड, भैरों मार्ग के पास रिंग रोड और आउटर रिंग रोड पर स्थित हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited