दिल्ली

मेट्रो के जरिए ITO के पास इंद्रप्रस्थ से जुड़ेगा बहादुरगढ़, 42 महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य; DMRC ने टेंडर जारी किया

हरियाणा में बहादुरगढ़ से दिल्ली में ITO, कनॉट प्लेस, सराय काले खां या पूर्वी दिल्ली आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है। लेकिन यह परेशानी अब खत्म होने वाली है। क्योंकि दिल्ली मेट्रो ने इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ ग्रीन लाइन एक्टेंशन के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। जिसे भी टेंडर मिलेगा, उसे 42 महीने में काम पूरा करना होगा।
Delhi-Metro Green Line

दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन को इंद्रप्रस्थ तक बढ़ाया जाएगा

दिल्ली-मेट्रो निश्चित तौर पर दिल्ली की लाइफलाइन है। दिल्ली के हर कोने को मेट्रो सेवा से जोड़ने के लिए दिल्ली मेट्रो लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन को ITO के पास इंद्रप्रस्थ से जोड़ने की योजना बनाई गई है। ग्रीन लाइन के कॉरिडोर को आगे बढ़ाने के लिए DMRC ने टेंडर जारी किया है। इस एक्टेंशन के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, अंडरग्राउंड टनल, रैंप और चार अंडरग्राउंड स्टेशनों के लिए यह टेंडर जारी किया है।

दिल्ली मेट्रो के फेस-4 के तहत इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच ग्रीन लाइन एक्सटेशन पर दयाबस्ती, सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क और झंडेवालान मंदिर पर चार अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनेंगे।

ग्रीन लाइन के इस एक्सटेंशन के लिए टेंडर में बाग लेने वाली हर कंपनी को 24 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी जमा करनी होगी और प्रोजेक्ट का काम 42 महीने के अंदर पूरा करना होगा। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए टेंडर 20 मई को जारी हुए थे। इस काम के लिए टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2025 रखी गई है।

ये भी पढ़ें - नवाबों के शहर से चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर, जानें कहां तक होगा सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने मार्च 2024 में दिल्ली मेट्रो के फेस-4 के तहत 2 नए कॉरिडोर को मंजूरी दी थी। इसमें इंद्रलोक और इंद्रप्रस्थ के बीच ग्रीन लाइन का 12.3 किमी लंबा एक्सटेंशन भी शामिल है। इस पूरे कॉरिडोर में कुल 10 स्टेशन बनाए जाने हैं। केंद्रीय कैबिनेट ने जिस अन्य कॉरिडोर को मंजूरी दी वह है लाजपत नगर और साकेत-जी ब्लॉक एक्सटेंशन के बीच 8 किमी लंबा रूट। यह दिल्ली मेट्रो की नई बन रही गोल्डन लाइन (तुगलकाबाद-एयरोसिटी) का हिस्सा बन गया है।

चार अंडरग्राउंड स्टेशनों के अलावा निविदा में भाग लेने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी को पांचवे स्टेशन नबी करीम के एंट्री और एग्जिट का काम भी करना होगा। इसमें साफ्ट बनाने का काम भी होगा। आर्किटेक्चरल फिनिशिंग और ड्रेनेज वर्क के साथ ही जलापूर्ति भी काम का हिस्सा होंगे।

ये होंगे 10 स्टेशन

12.3 किमी लंबे ग्रीन लाइन एक्सटेंशन पर 11.3 किमी हिस्सी अंडरग्राउंड होगा और सिर्फ 1 किमी हिस्से पर ही एलिवेटेड ट्रैक होगा। इस कॉरिडोर पर जो 10 स्टेशन बनाए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि, अब तक 9 स्टेशनों के नाम ही लिए जा रहे हैं। जो इस प्रसार होंगे -

  • इंद्रलोक
  • दयाबस्ती
  • अजमल खान पार्क
  • झंडेवालान मंदिर
  • नबी करीम
  • नई दिल्ली
  • दिल्ली गेट
  • दिल्ली सचिवालय
  • इंद्रप्रस्थ

इस एक्सटेंडिड कॉरिडोर पर 5 इंटरचेंज बनाए जाएंगे, जो इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट और इंद्रप्रस्थ पर होंगे। इन इंटरचेंज के जरिए इस रूट से यात्री दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की रेड लाइन, मजेंटा लाइन, येलो लाइन, वायलेट लाइन और ब्लू लाइन के लिए मेट्रो पकड़ पाएंगे।

ये भी पढ़ें - चंडीगढ़ के सबसे सस्ते इलाके, किराए पर रहने के लिए बेस्ट

इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ लाइन से हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इससे उनकी कनेक्टिविटी बेहतर होगी और वह ग्रीन लाइन में सफर कर सीधे इंद्रप्रस्थ पहुंचकर सेंट्रल दिल्ली में अपने काम कर सकते हैं। यही नहीं यहां से उन्हें पूर्वी दिल्ली और साउथ दिल्ली तक जाने में भी आसानी होगी। केंद्र सरकार ने पिछले साल मार्च में इस एक्टेंशन की घोषणा की थी और मार्च 2029 तक इसकी डेडलाइन रखी गई है।

फेस-4 के तहत DMRC 6 कॉरिडोर पर 103 किमी की नई मेट्रो लाइन बना रही है। इसमें फिलहाल मजेंटा लाइन एस्टेंशन जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम, पिंक लाइन एक्सटेंशन मजलिस पार्क से मौजपुर, नई गोल्डन लाइन एयरोसिटी से तुगलकाबाद का काम पहले से ही जारी है और जल्द ही पूरा होने वाला है। पिंक लाइन का काम इसी साल दिसंबर तक पूरा हो सकता है, जबकि बाकी दोनों लाइन के लिए 2026 के मध्य की डेडलाइन रखी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited