दिल्ली

Delhi: फर्जी सब-इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नकली आईडी और वर्दी बरामद

दिल्ली पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है, जो पिछले दो साल से खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था। आरोपी लखपत सिंह नेगी के पास से नकली पुलिस आईडी कार्ड, वर्दी और अन्य सामग्री बरामद हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ितों की पहचान में जुटी है।
Fake Sub Inspector Arrested in Delhi (Representative Photo: iStock)

दिल्ली में फर्जी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो: iStock)

Delhi Fake Sub Inspector: दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम जिला इकाई ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था। आरोपी की पहचान 36 वर्षीय लखपत सिंह नेगी, निवासी सेक्टर-20 रोहिणी, के रूप में हुई है, जो पिछले दो वर्षों से इस ठगी में सक्रिय था। मौर्या एन्क्लेव क्षेत्र में गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के चलते पुलिस ने उसे रोका। पूछताछ में उसने खुद को साइबर थाना द्वारका में तैनात सब-इंस्पेक्टर बताया, लेकिन जांच में यह दावा झूठा निकला।

पुलिस ने उसके पास से चार नकली दिल्ली पुलिस आईडी कार्ड, सब-इंस्पेक्टर की वर्दी, खिलौना पिस्तौल और अन्य सामग्री बरामद की। साथ ही, कई मोबाइल फोन, पुलिस बैज, फाइल कवर, कोर्ट समन, डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी मिले। आरोपी ने कबूल किया कि वह पुलिस अधिकारी बनकर व्यक्तिगत लाभ उठा रहा था।

मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस उसकी अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच कर रही है। साथ ही, ठगी के शिकार लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने ऐसे मामलों में सतर्क रहने की सलाह दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited