दिल्ली चिड़ियाघर अनिश्चित काल के लिए बंद; H5N1 बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा, सभी पक्षियों पर कड़ी निगरानी

बर्ड फ्लू की वजह से चिड़ियाघर बंद (फोटो: ANI)
Delhi Zoo Closed: नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के मामले सामने आने के बाद 30 अगस्त 2025 से चिड़ियाघर को अनिश्चितकालीन बंद कर दिया गया है। यह कदम पेंटेड स्टार्क (जांघिल) की मौत के बाद उठाया गया, जिसके नमूने भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भेजे गए थे और 28 अगस्त 2025 को बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। चिड़ियाघर प्रशासन ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अगले 21 दिनों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है और सभी बंदी तथा प्रवासी पक्षियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
इतिहास में बड़े चिड़ियाघरों में एवियन फ्लू के कारण बाघों की मौतें भी दर्ज हैं; हाल ही में दिल्ली चिड़ियाघर में रॉयल बंगाल टाइगर के शावकों की मौत भी इसी कारण हुई थी। प्रशासन ने केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। आगंतुकों का प्रवेश रोक दिया गया है और चिड़ियाघर में गहन निगरानी, जैव-सुरक्षा उपाय और विशेष प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। यह चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का तीसरा मामला है, इससे पहले अक्टूबर 2016 और जनवरी 2021 में भी संक्रमण के मामले सामने आए थे। चिड़ियाघर में लगभग 130 प्रजातियों के 1,350 पशु और पक्षी हैं, और सभी कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए मास्क और दस्ताने पहनने के निर्देश दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

Himachal Landslide: मंडी के सुंदरनगर में लैंडस्लाइड में दबे दो घर, 6 लोगों के शव बरामद; सर्च ऑपरेशन जारी

Noida Fire: मारुति सुजुकी के सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, छह से ज्यादा कारें जलकर राख, 8 गाड़ियों ने पाया काबू

Amethi Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

नासिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध विस्फोटक की बड़ी खेप बरामद कर 7 लोगों को धर दबोचा

Aaj ka Mausam 03 September 2025 LIVE: पहाड़ी राज्यों में कहर बनकर बरस रहे बादल, दिल्ली-नोएडा में बाढ़ का खतरा; जानें आज किन शहरों में बारिश का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited