निजामुद्दीन के ऐतिहासिक बारापुला पुल का होगा कायाकल्प; ASI के संरक्षण में टूटी मीनारों को मिलेगी पुरानी भव्यता

बारापुला ब्रिज, दिल्ली (फोटो: विकिपीडिया)
Barapullah Bridge Restoration: दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में स्थित 400 साल पुराने ऐतिहासिक बारापुला पुल को अब उसके मूल और भव्य स्वरूप में पुनः संवारने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके अंतर्गत पुल की टूटी हुई दो मीनारों का पुनर्निर्माण किया जाएगा, और केमिकल क्लीनिंग की मदद से इसकी सतह की सफाई की जाएगी।
परियोजना के तहत पुल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां बैठने की व्यवस्था और आकर्षक रोशनी की योजना भी बनाई जा रही है। इसके अलावा, पुल पर सूचनात्मक बोर्ड लगाए जाएंगे, जिनमें न केवल बारापुला पुल का इतिहास बताया जाएगा, बल्कि दिल्ली के समृद्ध अतीत और पास के अन्य स्मारकों की जानकारी भी उपलब्ध होगी।
पर्यटन स्थल के रूप में पुनर्जीवित
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अनुसार, लंबे समय से उपेक्षित इस पुल के निचले हिस्से में आई दरारों को भरने का काम किया जाएगा और आवश्यकता अनुसार अन्य संरक्षण कार्य भी कराए जाएंगे। करीब 200 मीटर लंबे इस ऐतिहासिक पुल के आसपास पहले काफी अतिक्रमण और कचरे की समस्या थी, जिसे हटाने के बाद अब इसे पूरी तरह से एक आकर्षक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के रूप में पुनर्जीवित किया जा रहा है। बीते साल उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बारापुला पुल का निरीक्षण किया था और इसके संरक्षण की जिम्मेदारी एएसआई को सौंपी गई थी।
कैसे मिला बारापुला का नाम?
एएसआई के अधिकारियों के अनुसार, यह संरक्षण कार्य लगभग दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा। मुगल सम्राट जहांगीर के शासनकाल में बनाए गए इस ऐतिहासिक पुल को उसकी पुरानी चमक और भव्यता लौटाई जाएगी। इतिहास के अनुसार, पुल का निर्माण 1612-13 से 1621-22 के बीच हुआ था और इसे 12 खंभों और 11 मेहराबों की बनावट के कारण ‘बारापुला’ नाम दिया गया।
काम में जुटे 25 से 30 कारीगर
पुल के संरक्षण के लिए एएसआई ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अनुभवी कारीगरों से संपर्क किया है। लगभग 25 से 30 कारीगर इस काम में जुटेंगे। इस कार्य में लाखौरी ईंटों और लाइम प्लास्टर का उपयोग किया जाएगा। एएसआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संरक्षण कार्य की सबसे बड़ी चुनौती कुशल और अनुभवी कारीगरों को ढूंढना है, क्योंकि हर कारीगर स्मारक संरक्षण का काम करने में सक्षम नहीं होता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

Aaj ka Mausam 13 September 2025 LIVE: बिहार में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में गिरा पारा; जानें दिल्ली,लखनऊ, पटना, जयपुर... का मौसम

Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited