दिल्ली

Delhi: सितंबर में भी नहीं थमी बरसात की स्पीड; 15 सालों का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर

दिल्ली-एनसीआर में अगस्त की बारिश ने 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और सितंबर में भी इसी तरह के मौसम की उम्मीद है। सोमवार की झमाझम बारिश के बाद मंगलवार को भी बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर के अनुसार, आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम वर्षा जारी रह सकती है।
Delhi Heavy Rain (Photo: PTI)

दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बरसात (फोटो: PTI)

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में इस साल अगस्त की बारिश ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, और सितंबर में भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। सोमवार को दिनभर झमाझम बारिश के बाद मंगलवार को भी मौसम ने करवट ली। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और रिमझिम फुहारों का सिलसिला जारी रहा। दोपहर करीब तीन बजे दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे कई इलाकों में बारिश फिर से तेज हो गई।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ-साथ गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। सुबह से ही कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर चलता रहा, जिससे तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।

पूर्वानुमानों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि इस समय एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के साथ-साथ उत्तर भारत में एक निम्न दबाव का क्षेत्र भी बना हुआ है। साथ ही, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी भी लगातार वर्षा को बढ़ावा दे रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited