शहर

FASTag Annual Pass ले तो लिया, क्या आप जानते हैं कि इन एक्सप्रेसवे और हाईवे पर नहीं चलेगा

FASTag Annual Pass एक बड़ी सुविधा और बचत का अवसर लेकर आया है। हालांकि, इसका सही लाभ उठाने के लिए यह जानना जरूरी है कि यह कहां मान्य है और कहां नहीं। अन्यथा पास लेने के बावजूद आपको टोल प्लाजा पर परेशान होना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं, कहां यह FASTag Annual Pass चलता है और कहां नहीं।
Fastag annual pass.

FASTag Annual Pass सभी टोल प्लाजा पर नहीं चलता (फोटो - PTI)

देश में पिछले कुछ वर्षों में एक्सप्रेसवे और हाईवे का जाल सा बिछ गया है। अब लंबी दूरियां भी कम समय में तय हो जाती है और थकावट भी कम होती है। एक्सप्रेसवे और हाईवे पर गाड़ियां सरपट दौड़ती हैं और तेजी से आप अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं। लेकिन चिंता टोल टैक्स को लेकर रहती थी, क्योंकि इन एक्सप्रेसवे और हाईवे पर गाड़ी दौड़ाने के लिए काफी जेब ढीली करनी पड़ती थी। आखिरकार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 15 अगस्त 2025 को FASTag Annual Pass लॉन्च कर दिया। अब एक्सप्रेसवे या हाईवे से कहीं जाना हो तो चिंता नहीं, क्योंकि एनुअल पास है ना। लेकिन ध्यान रहे कि देश में मौजूद कुछ एक्सप्रेसवे और हाईवे पर FASTag Annual Pass नहीं चलता है। वहां पर आपको टोल अपनी जेब से ही चुकाना होगा यानी रेगुलर FASTag से ही टोल टैक्स कटेगा। चलिए जानते हैं -

FASTag Annual Pass कितना चलेगा?

NHAI ने 15 अगस्त 2025 को निजी वाहनों के लिए FASTag Annual Pass लॉन्च किया है। इस FASTag Annual Pass के लिए आपको 3000 रुपये खर्च करने होंगे। यानी 3 हजार रुपये एकमुश्क शुल्क चुकाकर आप FASTag Annual Pass खरीद सकते हैं। फिर आप इस FASTag Annual Pass का इस्तेमाल करके देशभर के टोल प्लाजा से 1 साल तक बिना टोल चुकाए आ-जा सकते हैं। ध्यान रहे कि 3000 रुपये के इस FASTag Annual Pass से आप 200 बार ही टोल प्लाजा को पार कर सकते हैं। यानी 200 टोलफ्री यात्रा या एक साल जो भी पहले होगा, आपका FASTag Annual Pass तब तक ही चलेगा। फास्ट टैग एनुअल पास को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह है। लॉन्च होने के सिर्फ 4 दिन में ही 5 लाख से ज्यादा लोगों ने FASTag Annual Pass खरीद लिया था।

FASTag Annual Pass किन हाईवे पर लागू नहीं होता?

NHAI जिन टोल प्लाजा का प्रबंधन (Management) करता है, सिर्फ उन्हीं टोल प्लाजा पर ही FASTag Annual Pass मान्य होता है। राज्य प्राधिकरणों द्वारा संचालित एक्सप्रेसवे और हाईवे पर FASTag Annual Pass लागू नहीं होता है। यहां हम कुछ एक्सप्रेसवे और हाईवे की लिस्ट दे रहे हैं, जिन पर FASTag Annual Pass लागू नहीं होता। इनके अलावा भी देशभर में राज्य सरकारों या राज्य प्राधिकरणों द्वारा संचालित कई टोल प्लाजा हैं, जहां FASTag Annual Pass मान्य नहीं है -

  • यमुना एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश)
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश)
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश)
  • गंगा एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश) - निर्माणाधीन
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश)
  • समृद्धि महामार्ग (महाराष्ट्र)
  • मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (MSRDC द्वारा संचालित)
  • अटल सेतु (गोवा)
  • अन्य राज्य प्राधिकरणों के अधीन आने वाली टोल रोड्स

अगर आप इन मार्गों पर यात्रा करते हैं तो FASTag Annual Pass काम नहीं करेगा। यहां आपका टोल शुल्क सामान्य FASTag खाते से ही कटेगा। इसलिए FASTag Annual Pass लेने के बावजूद जब भी कहीं बाहर घूमने जाएं तो अपने नियमित FASTag अकाउंट में जरूरी राशि रखें, ताकि जिन हाईवे, सड़क या एक्सप्रेसवे पर FASTag Annual Pass मान्य नहीं है, वहां पर आपको किसी तरह की परेशानी न हो।

FASTag Annual Pass क्यों मान्य नहीं है इन मार्गों पर?

ऐसा इसलिए है, क्योंकि FASTag Annual Pass को सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग और केंद्रीय नियंत्रण वाले एक्सप्रेसवे तक ही सीमित रखा गया है। राज्य सरकारें अपने टोल प्लाजा का प्रबंधन स्वयं करती हैं, इसलिए वहां FASTag Annual Pass लागू नहीं होता।

कौन ले सकता है FASTag Annual Pass?

FASTag Annual Pass के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जिसके पास अपना व्यक्तिगत वाहन है। यह पास सिर्फ निजी, नॉन कॉमर्शियल गाड़ियों, जैसे कार, जीप और वैन के लिए लिया जा सकता है। जिस गाड़ी के लिए FASTag Annual Pass का आवेदन किया जा रहा है, उस गाड़ी पर एक्टिव FASTag लिंक होना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अगले हफ्ते खुलेगा देश का सबसे लंबा ग्लास स्काईवॉक ब्रिज, अद्भुत होगा नजारा

FASTag Annual Pass के बारे में ये भी जान लें

FASTag Annual Pass की कुछ खास बातों पर गौर करें तो यह अहस्तांतरणीय यानी Non-Transferable है। यानी इसे जिस वाहन के लिए लिया गया है, उसी पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉमर्शियल वाहन, टैक्सी, पीली प्लेट वाली गाड़ियां, टू-व्हीलर या सिर्फ चेसिस नंबर वाली गाड़ियां इस योजना से बाहर हैं।

इसके अलावा टोल प्लाजा से एक बार गुजरने पर आपकी कुल 200 में से एक ट्रिप कम हो जाएगी, जबकि उसी टोल प्लाजा से वापस आने पर उसे दूसरी ट्रिप काउंट किया जाएगा, यानी कुल दो ट्रिप कम हो गई। क्लोज्ड सिस्टम यानी एक ओर से एंट्री और दूसरी ओर एग्जिट वाले रूट पर पूरे ट्रिप को एक ही गिना जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited