गाजियाबाद

Ghaziabad Encounter: इंदिरापुरम में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, फायर कर भाग रहा एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

इंदिरापुरम इलाके में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ghaziabad encounter news

मुठभेड़ की जानकारी देते एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव (तस्वीर साभार: ANI)

Ghaziabad Encounter News: इंदिरापुरम क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। घायल आरोपी पर पहले से ही 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

नियमित चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों मुड़कर भागने लगे। तेजी से भागते समय दोनों आरोपियों की मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। इसके बाद पैदल भागते हुए एक आरोपी ने पीछा कर रही पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

आरोपी पर दर्ज हैं कई मामले

घायल आरोपी ने अपना नाम शाहबाज उर्फ पोली बताया। वह दिल्ली के नंदनगरी का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार शाहबाज पर हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फरार आरोपी को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited