निक्की भाटी केस में नया मोड़ : भाभी मीनाक्षी ने भिखारी सिंह के परिवार पर लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप

निक्की भाटी केस में नया मोड़, भाभी के दावों से परिवार पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की नाम की एक महिला की कुछ दिन पहले जलकर मौत हो गई थी। इस मामले में ससुराल वालों पर दहेज के लिए जलाकर मारने का आरोप है। मृतक निक्की के पति, जेठ, सास और ससुर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में निक्की के परिवार का कहना है कि उसके ससुरात वालों को सख्त से सख्त सजा मिले। इस बीच मामले में एक नया मोड़ तब आ गया, जब मृतक निक्की की भाभी ने उनके ही परिवार पर दहेज का लोभी होने का आरोप लगा दिया। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला -
मृतक निक्की की भाभी मीनाक्षी और उसके परिवार ने निक्की के परिवार पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। मीनाक्षी का कहना है कि जो परिवार आज दहेज के नाम पर न्याय की मांग कर रहा है, वह खुद ही दहेज का लोभी रहा है। निक्की की भाभी मीनाक्षी ने आरोप लगाया है कि निक्की और कंचन दोनों उनके साथ मार-पीट करते थे। यही नहीं मीनाक्षी ने दो बार जबरन अबॉर्शन का भी आरोप उनके परिवार पर लगाया है। निक्की के पति विपिन के परिवार को लेकर निक्की की भाभी मीनाक्षी का कहना है कि ऐसा नहीं है कि वह बहुत संपन्न परिवार है। इन दोनों बहनों को आप इंस्टाग्राम रील में देख लीजिए, आपको पता चल जाएगा कि यह लोग प्रताड़ना की शिकार नहीं थी, बहुत अच्छी जिंदगी की रही थीं।
क्या है पूरा मामला
निक्की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में उसके पति विपिन, ससुर सतवीर, सास दया और भाई रोहित को गिरफ्तार किया है। निक्की की संदिग्ध हत्या का मामला मीडिया और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लेकिन अब निक्की की भाभी मीनाक्षी के दावों ने इस केस को और भी उलझा दिया है।
स्कॉर्पियो कार की मांग
साल 2016 में निक्की के भाई रोहित की शादी दादरी के पल्ला गांव निवासी मीनाक्षी से हुई थी। मीनाक्षी के अनुसार शादी में करीब 45 लाख रुपये खर्च हुए थे, जिसमें सोना, कार (मारुति सियाज) और नकदी भी शामिल थी। शादी के एक महीने बाद ही रोहित ने मीनाक्षी के साथ मारपीट शुरू कर दी और सियाज कार को 'अपशगुन' बताकर बेच दिया। इसके बाद उसने स्कॉर्पियो कार दहेज में देने की मांग की।
ये भी पढ़ें - Bihar News: मंत्री श्रवण कुमार को ग्रामीणों में दौड़ाया, किसी तरह जान बचाकर भागे 'मंत्रीजी'
कंचन और निक्की पर भी प्रताड़ित करने का आरोप
मीनाक्षी का आरोप है कि कोविड काल में उनके पिता की मृत्यु हो गई, लेकिन जब तक वो जीवित रहे, लगातार ससुराल वालों की मांगें पूरी करते रहे। मीनाक्षी का आरोप है कि उसके पति रोहित, ससुर भिखारी सिंह, सास और दोनों ननद कंचन और निक्की उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे।
मामला 'सुलझाने' में निक्की के ससुर की भूमिका
दोनों की शादी के सात साल पूरे होने से पहले मीनाक्षी ने अपने पति और उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया। इसके बाद इस मामले को लेकर पंचायत हुई। पंचायत में मीनाक्षी के ससुर भिखारी सिंह और उनके साले (निक्की के ससुर) सतवीर सिंह ने मिलकर मामला सुलझाने की कोशिश की। पंचायत में तय हुआ कि मीनाक्षी के परिवार को 35 लाख रुपये देकर मामला रफा-दफा किया जाएगा। निक्की के ससुर सतवीर सिंह ने खुद गारंटी दी थी कि यह पैसा दिया जाएगा।
35 लाख देने से इनकार और 307 का मामला
मीनाक्षी के परिवार ने दावा किया कि निक्की के ससुराल पक्ष ने बाद में 35 लाख देने से मना कर दिया। जब साल 2024 में मीनाक्षी के भाई उसे ससुराल छोड़ने गए तो मीनाक्षी के पति रोहित ने उनके साथ मारपीट की और गोली चला दी। इस मामले में रोहित पर 307 (हत्या की कोशिश) का मुकदमा दर्ज हुआ, उधर मीनाक्षी के भाइयों पर भी पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया।
ये भी पढ़ें - बाढ़ के बीच आसमान से ऐसा दिख रहा जम्मू, हर तरफ तबाही; राहत बचाव कार्य जारी
मारपीट के वीडियो और FIR कॉपी
मीनाक्षी के पास मारपीट की वीडियो, FIR की कॉपी और रोहित की तस्वीरें हैं। मीनाक्षी के रिश्तेदारों में भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की पांच साल तक कप्तान रही निर्मल तंवर भाटी भी शामिल हैं। उन्होंने भी इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है और मीनाक्षी का समर्थन किया है।
पुलिस का क्या कहना है
अब पुलिस को इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुननी होंगी। एक तरफ निक्की की मौत की जांच दहेज हत्या के रूप में हो रही है, वहीं दूसरी ओर निक्की के अपने ही परिवार पर भी दहेज के संगीन आरोप लगे हैं। इस पूरे मामले ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है, क्या वाकई निक्की एक निर्दोष शिकार थी, या फिर यह मामला परिवारों की अंदरूनी दुश्मनी और दहेज के गंदे खेल का नतीजा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited