ग्रेटर नोएडा

करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन; लगा जाम

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में जैतपुर निवासी युवक की वॉशिंग सेंटर पर करंट लगने से मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने 130 मीटर रोड पर शव को रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने वॉशिंग सेंटर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

FollowGoogleNewsIcon

ग्रेटर नोएडा में आज यानी गुरुवार 28 अगस्त को 130 मीटर रोड पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों जाम लगा दिया। दरअसल सूरजपुर थाना क्षेत्र में जैतपुर निवासी एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने शव सड़क पर रखकर हंगामा किया।

शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

परिजनों ने युवक का शव 130 मीटर रोड पर रखकर वहां जाम लगा दिया और खूब हंगामा किया। बताया जा रहा है कि युवक की मौत वॉशिंग सेंटर पर करंट लगने से हुई थी।

परिजनों ने वॉशिंग सेंटर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और 130 मीटर रोड जाम कर दी। सूचना पर पहुंची सूरजपुर थाने की पुलिस जाम खुलवाने की भरसक कोशिश कर रही है। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे और वह सड़क पर जमे हुए थे।

End Of Feed