क्राइम

निक्की हत्याकांड में बड़ा खुलासा : अस्पताल में खुद निक्की ने बताया था सिलेंडर फटने से लगी आग, डॉक्टर-नर्स के बयान दर्ज किए

ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस को एक बड़ा सुराग हाथ लगा है। नोएडा पुलिस ने फोर्टिस अस्पताल के उस डॉक्टर और नर्स के बयान दर्ज किए हैं, जिन्होंने निक्की को इलाज के दौरान देखा था।
nikki

निक्की हत्याकाड में आया अब नया मोड़ (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस को एक बड़ा सुराग हाथ लगा है। नोएडा पुलिस ने फोर्टिस अस्पताल के उस डॉक्टर और नर्स के बयान दर्ज किए हैं, जिन्होंने निक्की को इलाज के दौरान देखा था। दोनों ने पुलिस को बताया कि जब निक्की को अस्पताल लाया गया, वह होश में थी और स्पष्ट रूप से बातचीत कर रही थी।

डॉक्टर और नर्स दोनों ने अपने बयान में कहा कि निक्की ने इलाज के दौरान यह बताया था कि उसके घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लगी, जिसमें वह झुलस गई। यही बात अस्पताल के प्राथमिक मेडिकल मेमो में भी दर्ज की गई थी।

फोर्टिस अस्पताल का CCTV फुटेज भी आया सामने

पुलिस ने अस्पताल का CCTV फुटेज भी खंगाला है। उसमें देखा गया कि पड़ोसी युवक देवेंद्र गाड़ी चलाकर निक्की को अस्पताल लेकर पहुंचा, गाड़ी में निक्की के सास-ससुर भी मौजूद थे। CCTV में कंचन का पति रोहित भाटी भी अस्पताल के बाहर दिखाई दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुष्टि

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, निक्की की मौत जलने की वजह से हुई और वह करीब 70–80 फीसदी तक झुलस चुकी थी। इस केस में सबसे पहले गंभीर आरोप लगाने वाली निक्की की ननद कंचन के दावे अब जांच के दायरे में आ गए हैं। उसने यह आरोप लगाया था कि निक्की को जलाया गया है। गाड़ी चलाकर निक्की को लाने वाले देवेंद्र ने भी यही कहा था कि उसे बताया गया था कि घर में सिलेंडर फटा था।

पुलिस की जांच नए मोड़ पर

अब तक कंचन के बयान को आधार बनाकर जो जांच आगे बढ़ रही थी, वो अब अस्पताल के स्टाफ, CCTV और गवाहों के बयानों के बाद एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। पुलिस अब सिलेंडर ब्लास्ट की थीम को भी गंभीरता से जांच रही है, क्या यह वाकई हादसा था या फिर किसी ने कहानी को उसी दिशा में मोड़ने की कोशिश की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited