जयपुर

राजस्थान में फिर गिरी एक जर्जर स्कूल की छत, हो सकता था बड़ा हादसा

राजस्थान के जोधपुर में जाटी भांडू उच्च माध्यमिक विद्यालय की छत और पिलर रविवार रात ढह गई, गनीमत की बात है कि कोई हताहत नहीं हुआ। यह घटना हालिया झालावाड़ हादसे के बाद सरकारी स्कूलों की इमारतों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है।
Jodhpur school collapsed

स्कूल का एक हिस्सा ढहा

Jodhpur News: राजस्थान में एक और स्कूल गिरने की खबर आई है। यह हादसा जोधपुर के बालेसर क्षेत्र में हुआ। यहां एक स्कूल की पिलर और दीवार गिर गई। गुंदियाल नाड़ी स्थित जाटी भांडू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार की देर रात इमारत का एक पिलर और छत अचानक ढह गई, लेकिन समय पर कोई मौजूद न होने के कारण किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

रविवार सुबह जब बच्चे खेलने के लिए विद्यालय परिसर में पहुंचे, तब उन्हें पिलर और छत गिरी हुई मिली। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना फैलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जाटी भांडू के पूर्व सरपंच उदाराम बैरड़ ने बताया कि यह हादसा रात को हुआ, जिससे कोई छात्र या स्टाफ इसकी चपेट में नहीं आया। उन्होंने विद्यालय भवन की स्थिति पर चिंता जताते हुए प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की।

गौरतलब है कि शुक्रवार को राजस्थान के झालावाड़ जिले में सुबह-सुबह एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा ढह गया। हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई और 28 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में इस तरह की एक और घटना सचेत करने वाली है और सरकारी विद्यालयों की भवन सुरक्षा पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited