भारतीय रेलवे जल्द ही शुरू करेगा दिल्ली-बीकानेर वंदे भारत ट्रेन, ये 8 Vande Bharat पहले से राजस्थान में चल रहीं

बीकानेर-दिल्ली रूट पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन (फोटो - PTI)
वंदे भारत ट्रेन इस समय देश की सबसे अच्छी और तेज ट्रेन है। यही कारण है कि हर राज्य और शहर इसके रूट से जुड़ना चाहता है। ताजा खुशखबरी राजस्थान के लिए है। क्योंकि दिल्ली और राजस्थान के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन जल्द ही शुरू होने वाली है। यह नई सेमी हाई-स्पीड ट्रेन राजस्थान के शहर बीकानेर और दिल्ली के बीच चलेगी। बता दें कि फिलहाल देश में 150 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। यही नहीं अकेले राजस्थान में ही 8 ट्रेनों का रूट है।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कल यानी गुरुवार 21 अगस्त को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली और बीकानेर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की। इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि जल्द ही इस लाइन पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें - राजस्थान में 'चुपड़ी रोटी' होगी महंगी, त्योहारों से पहले सरस घी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
राजस्थान में चल रहीं ये वंदे भारत एक्सप्रेस
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि राजस्थान में अभी 8 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। उन आठों ट्रेनों ने नाम और ट्रेन नंबर की लिस्ट यहा हैं -
- ट्रेन नंबर 20977 अजमेर- चंडीगढ़ Vande Bharat Express
- ट्रेन नंबर 20978 चंडीगढ़-अजमेर Vande Bharat Express
- ट्रेन नंबर 12461 जोधपुर-साबरमती Vande Bharat Express
- ट्रेन नंबर 12462 साबरतमी-जोधपुर Vande Bharat Express
- ट्रेन नंबर 20979 उदयपुर-जयपुर Vande Bharat Express
- ट्रेन नंबर 20980 जयपुर-उदयपुर Vande Bharat Express
- ट्रेन नंबर 20981 उदयपुर-आगरा कैंट Vande Bharat Express
- ट्रेन नंबर 20982 आगरा कैंट-उदयपुर Vande Bharat Express
बता दें कि वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) में होता है। इन सेमी-हाई-स्पीड ट्रनों में आधुनिक कोच, एडवांस सुरक्षा उपाय और यात्रियों के लिए सुविधाएं मौजूद हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें सभी रूटों पर 100 फीसद से अधित क्षमता से चल रही हैं।
वित्त वर्ष 2024-25 में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी 102.01 प्रतिशत रही थी। हालांकि इस साल यानी वित्त वर्ष 2025-26 में जून 2025 तक ऑक्यूपेंसी 105.03 फीसद रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 30 जुलाई 2025 को लोकभा में यह जानकारी दी है।
वंदे भारत ट्रेन की खास बातें -
- एंटी कोलिजन डिवाइस कवच से सुसज्जित
- वंदे भारत ट्रेनें 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए डिजा की गई हैं और 160 KMPL की इनकी संचालन स्पीड रखी गई है।
- स्वदेशी रूप से विकसित यूवी-सी लैम्प आधारित डिसइंफेक्शन सिस्टम वाले एसी यूनिट।
- झटके रहित सेमी-पर्मानेंट कपलर।
- सेंट्रली कंट्रोल्ड स्वचालित दरवाजे।
- बेहतर यात्रा सुविधा।
- सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे।
- सभी कोचों में इमरजेंसी अलार्म पुश बटन और टॉक बैक यूनिट।
- बेहतर फायर सेफ्टी – एरोसोल आधारित आग का पता लगाने और बुझाने की प्रणाली
- दिव्यांगजन यात्रियों के लिए प्रत्येक सिरे पर ड्राइविंग कोचों में विशेष शौचालय।
- ड्राइवर-गार्ड संचार प्रणाली में वॉइस रिकॉर्डिंग सुविधा और क्रैश हार्डन मेमोरी।
- कोच की स्थिति की निगरानी प्रणाली (CCMS) डिस्प्ले के साथ रिमोट मॉनिटरिंग।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited