जयपुर

Jaipur Waterlogging Helpline: गली या सड़क पर पानी भर जाए तो यहां करें शिकायत

राजस्थान की राजधानी जयपुर राजे-रजवाड़ों की धरती है। लेकिन आज इस गुलाबी नगरी में बरसात के दिनों में सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाता है। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने कुछ हेल्पलाइन नंबर दिए हैं, जिनके बारे में आपका जानना जरूरी है। ताकी आपको गंदे पानी से होकर न गुजरना पड़े।
Jaipur Waterlogging Helpline Number.

जयपुर में वाटरलॉगिंग की शिकायत के लिए Helpline Number

गुलाबी शहर जयपुर में सबकुछ गुलाबी यानी अच्छा-अच्छा ही हो यह जरूरी तो नहीं। यह भी एक पुराना शहर है और इसकी भी कई पुरानी समस्याएं हैं। जिनमें से एक है बरसात के दिनों में जगह-जगह पानी भरना। जलजमाव यानी बारिश, नाले या सीवर का पानी जमा होने पर उसकी निकासी के लिए लोगों को पड़ी जद्दोजहद करनी पड़ती है। लेकिन अब नहीं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं जयपुर में जलजमाव यानी वाटरलॉगिंग की समस्या से निजात दिलाने वाली हेल्पलाइन।

जलजमाव की शिकायत कहां करें, Helpline Number क्या है?

राजस्थान एक शुष्क प्रदेश है। जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर सहित पश्चिमी राजस्थान के तमाम इलाकों में बहुत कम बारिश होती है। लेकिन जयपुर पूर्वी राजस्थान में आता है और यहां अच्छी बारिश देखने को मिलती है। अच्छी बारिश के साथ हर साल मानसून में यहां पर जलजमाव की समस्या भी देखने को मिलती है। अच्छी बारिश के चलती नाले-नालियां और सीवर ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे सड़कें तालाब बन जाती हैं। जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) यानी JMC-Greater ने टोलफ्री नंबर (Toll-free Helpline Number) जारी किया है। जलजमाव के लिए जयपुर में Helpline Number 14420 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने के बाद आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द होगा।

जयपुर का फ्लड कंट्रोल फोन नंबर

जैसा कि हमने ऊपर बताया, जयपुर में ठीक-ठाक बारिश होती है। ऐसे में शहर के अंदर बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं। इसके लिए जयपुर नगर निगम ने Flood Control Room बनाया है। फ्लड कंट्रोल रूम का फोन नंबर 141-2201898 है। इस नंबर पर कॉल करके आप बाढ़ जैसे हालात की शिकायत कर सकते हैं, तुरंत मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें - ये है देश की सबसे सुस्त ट्रेन, कछुए की रफ्तार लेकिन शानदार नजारों से भरपूर है रास्ता

यहां भी कर सकते हैं शिकायत

इसके अलावा जयपुर नगर निगम हैरिजेट (Jaipur Municipal Corporation - Heritage) और जयपुर नगर निगम ग्रेटर (Jaipur Municipal Corporation - Greater) ने निगम से जुड़ी शिकायतें दर्ज करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी की है। इसके लिए आपको दोनों की वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवानी होगी। जयपुर ग्रेटर से जुड़ी शिकायत के लिए आप इस लिंक https://samadhan.jaipurmc.org/ComplaintRegistrationByWebsite/AddComplaintRegistrationByWebsite पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी की मदद से लॉगइन करके अपनी शिकायत दर्ज करें। इसी तरह हेरिटेज क्षेत्र में शिकायत के लिए आप इस लिंक http://samadhan.jaipurmcheritage.org/ComplaintRegistrationByWebsite/AddComplaintRegistrationByWebsite पर क्लिक करके मोबाइल नंबर व ओटीपी की मदद से लॉगइन करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

ये भी है हेल्पलाइन नंबर

इसके अलावा राजस्थान संपर्क 2.0 हेल्पलाइन नंबर पर भी आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए आपको Helpline Number 181 मिलाना होगा। यह नंबर सिर्फ जयपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी सुविधाएं पूरे राजस्थान में मिलती हैं। इसके अलावा इस नंबर पर आप कई तरह की अन्य समस्याओं में कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। राज्य सरकार की कई योजनाएं इस नंबर से जुड़ी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited