शहर

कल का मौसम : गुजरात, राजस्थान और पूर्वोत्तर में भारी बारिश से हाहाकार, कई राज्यों में भीषण बाढ़ का खतरा

Kal Ka Mausam, 09 सितंबर 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal Ka Mausam Kaisa Rahega: मौसम विभाग ने राजस्थान और गुजरात सहित देश के कई इलाकों में आज और कल के साथ ही अगले कुछ दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की ताजा चेतावनियों ने साफ कर दिया है कि अगले एक हफ्ते तक देश के कई हिस्सों में मौसम काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा। गुजरात और राजस्थान में जहां बाढ़ और जलभराव का संकट गहरा सकता है। पूर्वोत्तर और ओडिशा में भी हालात बिगड़ सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें, ताकि नुकसान को कम किया जा सके।

FollowGoogleNewsIcon

कल का मौसम कैसा रहेगा 09 सितंबर 2025: घनघोर काले बादलों का आसमान में डेरा और मूसलाधार बारिश से अभी मुक्ति नहीं मिली है। भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार कल आने वाले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान और उससे सटे राजस्थान व कच्छ पर बने गहरे दबाव के प्रभाव के कारण, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी गुजरात क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर आज यानी सोमवार 8 सितंबर को अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, आज के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। खासतौर पर बात करें तो गुजरात, राजस्थान, ओडिशा और पूर्वोत्तर के राज्यों में हालात गंभीर बने रहेंगे। मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते समुद्र किनारे के इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत भी दी है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी सतर्क रहने की कहा गया है। मौसम विभाग ने गुजरात और राजस्थान में बारिश से भारी तबाही की आशंका जाहिर की है। पूर्वोत्तर के राज्यों में इस पूरे हफ्ते कई जगहों पर भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त रहेगा। पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड का भी खतरा बना हुआ है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना बड़ सकता है।

कल का मौसम कैसा रहेगा?

ओडिशा में गुरुवार से बारिश का नया दौर शुरू होने की बात कही गई है। जबकि मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बुधवार से कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो यहां 11 सितंबर तक हल्की बारिश रहेगी। हालांकि, इस दौरान राजधानी और आसपास के इलाकों में पारा 33 से 36 के बीच रहने की संभावना है। अगले कुछ दिन दिल्ली में तेज हवाएं चलने के कारण उमस से राहत रहेगी।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आज यानी 8 सितंबर को कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा 12 और 13 सितंबर को भी उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 और 13 सितंबर को और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11 व 12 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

End Of Feed