कल का मौसम 15 August 2025: पहाड़ों में घने काले बादलों का खौफ जारी, राजस्थान में भी लौटे मेघ; होगी झमाझम

कल 15 अगस्त का मौसम कैसा रहेगा?
Kal ka mausam: मानसूनी बारिश लगातार कई राज्यों, शहरों और ग्रामीण इलाकों में तबाही मचा रही है। जहां शहरी इलाकों में सड़कें और गलियां तालाब बन गई हैं, वहीं पहाड़ी इलाकों में नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। देश के ज्यादातर इलाकों के लिए मौसम विभाग ने आज और आने वाले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज यानी गुरुवार 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना हुई। चलिए जानते हैं कल का मौसम कैसा रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड, बिहार, कोंकण, गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई। यहां के कई इलाकों में 21 सेमी या इससे ज्यादा बारिश हुई। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण, गोवा और तेलंगाना के कुछ इलाकों में 12-20 सेमी तक बहुत भारी बारिश देखने को मिली।
ये भी पढ़ें - Delhi: सीवर ओवरफ्लो हो या नाला उफनें, गलियों-सड़कों में बारिश का पानी भर जाए तो इन Helpline नंबरों पर करें शिकायत
IMD ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, असम, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी अंदरूनी कर्नाटक में 7 से 11 सेमी तक बारिश दर्ज की गई है।
कल का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और आसपास के क्षेत्रों दक्षिणी ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, रायलसीमा और तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू में आज 14 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जिसके बाद धीरे-धीरे इसमें कमी आने की संभावना है।
पूर्वी और मध्य भारत के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में 14 से 20 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज के साथ ही 17-19 अगस्त को, बिहार में 14, 17, 18 अगस्त को, ओडिशा में 15 से 18 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। आज और कल पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ में 14 और 17 अगस्त और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में 14, 18-20 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। अगले सात दिनों तक पूर्वी और मध्य भारत के कई इलाकों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्य स्तर की बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें - इन 10 राज्यों में है देश का सबसे लंबा नेशनल हाईवे नेटवर्क
उत्तर-पश्चिमी भारत में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर-पश्चिमी भारत में जोरदार बारिश का दौर जारी है। जम्मू-कश्मीर में 15 अगस्त के साथ ही 17 और 18 अगस्त को कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 14-20 अगस्त तक, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 15-16 अगस्त, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त, पश्चिमी राजस्थान में 16-17 अगस्त, पूर्वी राजस्थान में 14-18 और 20 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। जम्मू-कस्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट है। उत्तराखंड में आज और 16-17 अगस्त को अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है।
यही नहीं अगले 7 दिनों तक उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के साथ ही पीओके में गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
उत्तर-पूर्वी भारत में मौसम का हाल
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ इलाकों में 14, 16, 17 और 20 अगस्त को भारी बारिश की आशंका है। मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में 14 से 18 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है, जबकि असम और मेघालय में 16 अगस्त को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा गले तीन दिनों तक नॉर्थ-ईस्ट के अन्य इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्य स्तर की बारिश हो सकती है।
पश्चिमी भारत में मानसून की चाल कैसी रहेगी?
IMD के अनुसार कोंकण और गोवा के कुछ इलाकों में 17 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र में आज के अलावा 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। कोंकण और गोवा में 15 और 20 अगस्त को, मराठवाड़ा में 14, 15, 18 अगस्त को, गुजरात में 14 से 17 अगस्त तक, सौराष्ट्र और कच्छ में 17 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा अगले 5 दिनों तक पश्चिमी भारत के अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का दौर जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा मार्ग पर फटा बादल, हर तरफ तबाही का मंजर; बचाव अभियान जारी
दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के मौसम का हाल
आज तमिलनाडु और रायलसीमा के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। केरल और माहे में 14 से 18, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अंदरूनी कर्नाटक में 14 से 19 अगस्त तक, तटीय कर्नाटक में 14 से 20 अगस्त तक कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश में आज, तेलंगाना में 14 से 16 अगस्त तक, तटीय कर्नाटक में आज और 17-19 अगस्त तक और दक्षिणी अंदरूनी कर्नाटक में 19 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। यही नहीं आज पूरे प्रायद्वीपीय क्षेत्र में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भविष्यवाणी भी मौसम विभाग ने की है।
अगले पांच दिनों तक रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना के कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited