कानपुर

कानपुर मेट्रो का बदला समय, जानें अब रात को कब तक मिलेगी Metro

अब देर रात की चिंता नहीं, कानपुर में भी रात को मेट्रो मिल जाएगी। जी हां, UPMRC ने कानपुर मेट्रो का समय रात को आधे घंटे बढ़ा दिया है। यानी अब रात 10 बजे की बजाय आखिरी मेट्रो रात 10.30 बजे चलेगी। इस बदलाव से देर रात कानपुर सेंट्रल से ट्रेन पकड़ने वाले या यहां उतरने वालों को बड़ा फायदा होगा।
Kanpur-Metro

कानपुर मेट्रो का रात को समय आधे घंटे बढ़ा

कानपुर एक बड़ा शहर है और इस शहर की भी अपनी नाइट लाइफ है। लेकिन कानपुर मेट्रो का समय शहर की नाइट लाइफ के साथ मैच नहीं करता है। अब उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने कानपुर के लोगों की इस समस्या को कुछ हद तक हल कर दिया है। अब रात के समय मेट्रो के समय को आधे घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। फिलहाल IIT और कानपुर सेंट्रल दोनों तरफ से रात 10 बजे अंतिम मेट्रो चलती है। जो बदले हुए शेड्यूल के हिसाब से अब 10.30 बजे चलेगी। इससे लोगों को रात के समय आधे घंटे और देर तक मेट्रो की सेवाएं मिलेंगी। इस तरह से कानपुर मेट्रो का समय भी लखनऊ मेट्रो से मैच कर जाएगी।

कानपुर मेट्रो में देर रात के समय में यह बदलाव कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो सेवाएं शुरू होने के बाद आया है। कानपुर मेट्रो के इस फैसले से खासतौर पर उन लोगों को काफी सहूलियत होगी, जो देर रात ट्रेन का सफर करते हैं। जैसे श्रम शक्ति एक्सप्रेस के यात्रियों को मेट्रो का समय बदलने से लाभ होगा। अभी कानपुर मेट्रो को IIT से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक पहुंचने में 27-28 मिनट का समय लगताहै।

ये भी पढ़ें - फरीदाबाद के सबसे सस्ते इलाके, किराए पर रहने के लिए बेस्ट

शहर के आम लोग भी मेट्रो का देर रात का समय बढ़ाने के पक्ष में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात आने-जाने वाले लोगों को मेट्रो का समय बढ़ने से काफी लाभ होगा। देर रात रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों या भारतीय रेल का सफर कर कानपुर आने वाले यात्रियों को इससे काफी फायदा मिलेगा।

किस मेट्रो स्टेशन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए मेट्रो में कितना समय लगता है -

समयस्टेशन का नाम
28 मिनटIIT स्टेशन से कानपुर सेंट्रल
27 मिनटकल्याणपुर से कानपुर सेंट्रल
25 मिनटSPM से कानपुर सेंट्रल
23 मिनटविश्वविद्यालय से कानपुर सेंट्रल
21 मिनटगुरुदेव चौराहा से कानपुर सेंट्रल
19 मिनटगीता नगर से कानपुर सेंट्रल
17 मिनटरावतपुर से कानपुर सेंट्रल
14 मिनटलाला लाजपत राय स्टेशन से कानपुर सेंट्रल
13 मिनटमोतीझील से कानपुर सेंट्रल
8 मिनटचुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल
6 मिनटनवीन मार्केट से कानपुर सेंट्रल
4 मिनटबाबा चौराहा से कानपुर सेंट्रल
3 मिनटनयागंज से कानपुर सेंट्रल

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited