कानपुर

सपा की PDA पाठशाला, T के बाद सीधे W आया, U और V हुए गायब; देखें Viral वीडियो

समाजवादी पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बंद पड़े सरकारी स्कूलों के अंदर PDA पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। इन स्कूलों में ए फॉर अखिलेश, डी फॉर डिंपल पढ़ाया जा रहा है। लेकिन कानपुर में पीडीए पाठशाला में टीचर ने बच्चों को T के बाद सीधे W बढ़ाया और U और V को गायब कर दिया।
PDA Pathshala

PDA पाठशाला में गलत पढ़ाई जा रही ABCD

उत्तर प्रदेश में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का आपस में विलय किया जा रहा है। इस बात का विपक्षी समाजवादी पार्टी सहित तमाम विपक्ष विरोध कर रहा है। समाजवादी पार्टी ने विरोध का एक अलग ही तरीका अपनाया है। इसके तहत सपा नेता और कार्यकर्ता बंद स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

ऐसा ही कानपुर में भी हुआ, जहां सपा नेता रचना सिंह ने बंद पड़े स्कूल में पीडीए क्लास का आयोजन किया। रचना सिंह के खिलाफ इस तरह से बंद स्कूल में पाठशाला चलाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पर उनका कहना है कि हम पाठशाला चलाते रहेंगे। उनके खिलाफ IT एक्ट और अफवाह फैलाने की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह की तरफ से उनके खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया है।

सपा नेता रचना सिंह लगातार सरकारी स्कूलों में जाकर वहां बच्चों को इकट्ठा करती हैं और पीडीए क्लास लगा देती हैं। लेकिन उनकी पीडीए क्लास से ज्यादा चर्चा उनकी गलत शिक्षा को लेकर हो रही है। एक सरकारी स्कूल में पीडीए क्लास के दौरान बच्चों को गलत पढ़ाने का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

उनके खिलाफ शिकायत है कि उनकी पीडीए क्लास में बच्चों को गलत शिक्षा दी जाती है और बच्चों को पार्टी प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सपा नेता रचना सिंह के पास खड़ी महिला ने पीडीए पाठशाला में बच्चों को जो ABCD पढ़ाई उसमें बड़ी गलती कर दी। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस पर रचना सिंह ने भी आपत्ति नहीं जतायी।

ये भी पढ़ें - NISAR Mission Update: अगले चरण में पहुंचा मिशन, अगले 90 दिन काफी अहम

जो महिला पीडीए पाठशाला में पढ़ा रही थीं। उन्होंने बच्चों को ABCD पढ़ाना शुरू किया। बच्चे भी उनके साथ-साथ दोहरा रहे थे। अंग्रेजी वर्णमाला के T अक्षर तक तो उन्होंने सही पढ़ाया लेकिन इसके बाद वह U और V को छोड़ते हुए बच्चों को सीधे W पर ले गईं। बच्चों ने भी उनके साथ-साथ W दोहराया। इस तरह से बच्चों की पढ़ाई के साथ खिलवाड़ होने के बावजूद सपा नेता रचना सिंह ने उन्हें टोका भी नहीं।

रचना सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है कि उन्होंने स्कूल की छुट्टी के दिन PDA पाठशाला का आयोजन किया। थाना अरौल पर खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हौरा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि रचना सिंह गौतम के खिलाफ स्कूल बंद होने की अफवाह फैलाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited