रुद्रप्रयाग में Landslide से भयावह नजारा, उत्तरकाशी में भागीरथी में बनी झील दे रही तबाही के संकेत
उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य के रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में बादल फटने से एक बार फिर तबाही के मंजर दिख रहे हैं। दोनों जिलों में प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। रुपद्रप्रयाग में बादल फटने के बाद आई बाढ़ से ये हाल है कि जो हनुमान मंदिर कभी नहीं डूबता था, वह भी पानी से लबालब भरा है। यहां कमर तक पानी है। इधर उत्तरकाशी जिले के में भागीरथी नदी पर एक लंबी झील बन गई है, जो कभी भी फट सकती है और तबाही ला सकती है।
उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी में पापड़ गाड़ के पास भागीरथी नदी में झील बन गई है। यहां देर रात पापड़ गाड़ में मलबा और बोल्डर आने की वजह से भागीरथी का प्रवाह रुक गया है। जिससे यहां पर भागीरथी नदी में एक बड़ी झील बन गई है। इस झील में लगातार इकट्ठा होता पानी किसी टाइम बम की तरह है, जो कभी भी फटकर निचले इलाकों में तबाही मचा सकती है।
इधर रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार तहसील के अंतर्गत आने ववाले बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में बादल फटने से तबाही मच गई है। यहां बादल फटने के बाद मलबा आने से काफी नुकसान हुआ है। जिले प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चला रहा है।
स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और वह लगातार निगरानी भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार डीएम प्रतीक जैन आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। मिली सूचना के अनुसार स्यूर में एक मकान क्षतिग्रसत हुआ है और एक बोलेरो गाड़ी बह गई है। बड़ेथ, बगडधार, तालजामनी गांव के दोनों ओर गदेरे (बरसाती नाले) में पानी और मलबा आने, किमाणा में खेती की जमीन एवं सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर व मलबा आने, अरखुण्ड में मछली तालाब एवं मुर्गी फार्म बहने, छेनागाड़ बाजार में मलबा भरने एवं वाहनों के बहने की खबर है।
बारिश से हालात बेकाबू
- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान नेताला, नलुणा, विशनपुर, पापड़गाड में मलवा एवं बोल्डर आने से बंद है। बी.आर.ओ इस मार्ग को खोलने में जुटा है। इसके अलावा हर्षिल और धराली के बीच भी रास्ता बंद है
- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कल्याणी, महरगांव, डाबरकोट, सिलाई बैंड के पास, जंगलचट्टी, बनास एवं नारदचट्टी में रास्ता बंद है। जंगलचट्टी एवं डाबरकोट में रास्ता ठीक किए जाने का काम चल रहा है।
- बड़कोट-डामटा-विकास नगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है।
- उत्तरकाशी-सुवाखोली मोटर मार्ग पर यातायात हेतु सुचारू है।
- उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग यातायात हेतु चालू है।
मौसम विभाग ने आज 11:29 बजे तक देहरादून जिले के कालसी, हरिपुर, डाकपत्थर, चकराता में अलग-अलग स्थानों पर जैसे चकराता, साहिया, कालसी, लखवाड़, विकासनगर व इनके आस पास के इलाकों में अत्यंत भारी बारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited