लखनऊ

'कहते हैं उत्तर प्रदेश में का बा, अरे बाबा बा ना', जब योगी के जवाब में ठहाकों से गूंज उठा सदन, देखें वीडियो

योगी ने किसी का नाम लिये बगैर सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘लेकिन जो अपराधी और माफिया हैं, आखिर वे पाले किसके द्वारा गए हैं। प्रयागराज की घटना में जिस माफिया का नाम आ रहा है, क्या यह सच नहीं है कि समाजवादी पार्टी ने उसे सांसद बनाया था।’
Yogi ka ba

सदन को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

यूपी विधानसभा में शनिवार को सदन के अलग-अलग रंग देखने को मिले। जहां नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)और सीएम योगी (Yogi Adityanath) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली तो वहीं योगी ने कुछ ऐसे शब्दबाण भी छोड़े जिससे सदन हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। योगी आदित्यनाथ ने सदन में बोलते हुए न सिर्फ अखिलेश यादव पर हमले किए बल्कि गायिका नेहा सिंह राठौर के 'का बा..' (UP Me Ka Ba..) वाले मामले पर भी तंज कसा और कहा, 'कहते हैं उत्तर प्रदेश में का बा, अरे बाबा बा ना। कुछ नहीं कहते हैं उससे भी परेशान हैं, परेशानी हर व्यक्ति की समझी जा सकती है।'

विपक्ष पर हमलाइससे पहले यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम ने अपने भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी को माफियाओं का सरपरस्त बता दिया। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने राज में अपराधी और माफिया को पाला, उनका साथ दिया और माला पहनाकर उन्हें सम्मान दिया यहां तक की अतीक अहमद को सांसद तक बना दिया। साथ ही प्रयागराज हत्याकांड पर भी उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार का जीरो टॉलरेंस है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

क्या कहा योगी नेयोगीने कहा, 'क्या ये सच नहीं है कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया उसके परिवार के खिलाफ वो समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है और उसकी कमर को तोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है। और फिर मैं कह दे रहा हूं, इसी हाउस में कह रहा हूं, इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। अभी गफलत में हो...जितने माफिया हैं। इनको मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited