13 September UP Weather: यूपी में मानसून ने ली करवट, आज 43 जिलों में अलर्ट; जानें क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

आज राज्य के आधे से अधिक जिलों में बारिश के आसार
UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 13-September-2025: उत्तर प्रदेश में इस समय मानसून कुछ कमजोर भले दिखाई दे रहा हो लेकिन आज, शनिवार को बादल मेहरबान हो सकते हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज और रविवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में नमी भरा मौसम बना रहेगा, कई जिले तीखी धूप और उमस से बेहाल रहेंगे लेकिन कुछ इलाकों में बारिश भी देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने आज 43 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी में राहत नहीं
बात करें लखनऊ की, तो आज शनिवार को सूरज शहर की तपिश बढ़ाएंगी। शहरवासियों के साथ-साथ आस-पास के जिलों जैसे कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, आगरा और फिरोजाबाद में भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। इन इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है और लोगों को उमस झेलनी पड़ेगी।
आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां देखें लाइव अपडेट
पश्चिमी यूपी में बादलों की हलचल
नोएडा और गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में धूप-छांव का दौर रहेगा। लगभग पूरे पश्चिमी यूपी में बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी, लेकिन बरसात की संभावना हर जगह नहीं है। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी जरूर देखने को मिल सकती है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, संभल के इलाके में आंधी-बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
43 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार के लिए कुल 43 जिलों में बिजली गिरने, आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, भदोही और सोनभद्र में जारी किया गया है। बाकी जिलों में कोई अलर्ट नहीं है।
दो दिन बाद आसार बेहतर
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि बीते 24 घंटे में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। अगले सप्ताह से एक नया सिस्टम सक्रिय हो सकता है, जिसका असर बंगाल की खाड़ी से लेकर महाराष्ट्र तक दिखाई देगा। ये सिस्टम उत्तर भारत में बारिश ला सकता है। अनुमान है कि यूपी में दो दिन बाद मानसून दोबारा सक्रिय होगा और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

Aaj ka Mausam 13 September 2025 LIVE: बिहार में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में गिरा पारा; जानें दिल्ली,लखनऊ, पटना, जयपुर... का मौसम

Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited