UP Ka Mausam 23-AUG-2025: यूपी में फिर मानसून हुआ मेहरबान, बिजनौर से कुशीनगर और सोनभद्र तक 45 जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ, बारिश का अलर्ट जारी

यूपी का मौसम (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)
UP Weather Today: यूपी में मानसून एक बार फिर मेहरबान नजर आ रहा है। बीते दिनों मानसून के कमजोर होने से बारिश में कमी दर्ज की गई थी। लेकिन अब प्रदेश में एक बार फिर मानसून बारिश का दौर शुरू हो गया है। यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अलर्ट है। कहीं जोरदार बारिश दर्ज की जाएगी तो वहीं कई स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी। बारिश से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम एक बार फिर सुहावना हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि आज आईएमडी ने यूपी के करीब 45 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल -
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर, कौशांबी, चित्रकूट फतेहपुर, बांदा, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, जालौन, गाजीपुर, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस, मथुरा, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बरेली, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, बलिया, मऊ, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, और अलीगढ़ में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़, पीलीभीत, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, संभह, रामपुर, बदायूं, प्रतापगढ़, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और अमेठी में आंधी-तुफान के साथ बादल गरजने और बिजली चमकने की आशंका के बीच हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
आगामी दिनों में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार और सोमवार यानी 24 और 25 अगस्त को भी यूपी में झमाझम बारिश का अलर्ट है। बताया जा रहा है कि पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के अधिकांश क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होगी। 26 अगस्त को पश्चिमी हिस्से के सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। लेकिन 27 और 28 अगस्त को प्रदेश में कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

Aaj ka Mausam 13 September 2025 LIVE: बिहार में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में गिरा पारा; जानें दिल्ली,लखनऊ, पटना, जयपुर... का मौसम

Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited